आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये टूर्नांमेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबलें यूएई में खेलने वाली है. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेल रही है. जिसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी के तैयारी में जुट जाएगी.

भारतीय टीम इस इंवेट में अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुछ इस तरह की  स्क्वाड बना सकती हैं.  जिसमें वनडे विश्व कप 2023 खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी हो सकते हैं. 

इन बल्लेबाजों को मिल सकती है जगह 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संभावित स्क्वाड में ओपनर के तौर पर रोहित और शुभमन गिल नजर आ सकते है. वही रिर्जव ओपनर के रुप में यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है. जबकि मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत को जगह दिए जाने की उम्मीद है.

वही ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह दी जा सकती है. भारत की वनडे टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रहा है. भारत ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भी जगह बनाई थी. 

कुछ इस तरह नजर आएगी भारत की गेंदबाज 

भारतीय टीम की गेंदबाजी पर नजर डाले तो इसमें जसप्रीत बमुराह का नाम तय माना जा रहा है. उनके अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को जगह दी जा सकती हैं. वही स्पिन गेंदबाज के तौर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. 


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल ( उपकप्तान) , विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, श्रेयस अय्यर

रिजर्व- यशस्वी जयसवाल, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

Url Title
indian team probable squad for icc champions trophy 2025
Short Title
Champions Trophy 2025 की भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
INDIA ODI TEAM
Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड,  टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
 

Word Count
317
Author Type
Author
SNIPS Summary
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रहा है कि जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड आ सकता है.