बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में ट्रेविस हेड भारत के लिए बड़ी सिरदर्द बन गए है. अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैच में सबसे ट्रेविस हेड ने ही भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया है. भारत को अगर ये सीरीज जीतनी है. तो उसे ट्रेविस हेड से निपटने के लिए कोई अच्छा प्लान बनाना होगा.
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत के दो दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को हेड को रोकने के लिए प्लान बताया है.बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के 3 मैचों में ट्रेविस हेड अबतक 2 शतक के साथ कुल 409 रन बना चुके है. मेलबर्न टेस्ट में भी हेड भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते है.
कैसे दूर होगा ट्रेविस हेड का हेडेक
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच बांगर ने हेड के क्रीज पर फ्रेश आने पर भारत को राउंड-द-विकेट बॉलिंग एंगल से गेंदबाजी करने की सलाह दी है. बांगर ने आगे कहा कि सबसे पहले, उसे आसान रन नहीं मिलेगा. अगर आपको आसान रन नहीं मिलता है, तो वह कुछ अलग करने की कोशिश करेगा.
फिर शॉर्ट बॉल के खिलाफ उसको बल्लेबाजी करने में परेशानी होगी. इसलिए, अगर कोई डीप थर्ड मैन है, तो यह कैचिंग पोजीशन बन जाती है. एक डीप स्क्वायर और एक डीप फाइन लेग लें. इसलिए, तीन क्षेत्ररक्षक कैचिंग पोजीशन में हैं.
पुजारा ने दी गेंदबाजों को सलाह
भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के गेंदबाजों का हेड से निपटने की सलाह दी है. पुजारा ने हेड को लेकर कहा कि हेड के सामने गेंदबाजों की लाइनलेंथ काफी महत्वपूर्ण होती है. हेड के लिए गेंद की लाइन को मिडिल और लेग स्टंप पर रखना होगा. भले ही आप राउंड द स्टंप के साथ खेल रहे हों, लाइन ऑफ स्टंप के बीच में होनी चाहिए. जब लाइन होती है, तो यह बहुत असहज लगती है. साथ ही शॉर्ट बॉल के लिए, आपको एक क्षेत्ररक्षक की आवश्यकता होती है.
उन्होंने कहा कि अब यह वैरिएशन गेम है. इसलिए आपको हर गेंद को शॉर्ट डिलीवरी के तौर पर नहीं डालना है. आपको ज्यादातर गेंदें स्टंप पर डालनी हैं. जबकि एक शॉर्ट गेंद मिडिल पर डालनी है. अगर यह रणनीति अपनाई जाए. तो सफलता मिलने की संभावना ज्यादा है.
- Log in to post comments
ट्रेविस हेड से निपटने के लिए भारतीय टीम को मिली दिग्गजों की सलाह, बॉक्सिंग डे टेस्ट में करना होगा ये काम