डीएनए हिंदी: भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. बैंकॉक में खेले जा रहे एशिया कप टेबल टेनिस (Asia Cup Table Tennis 2022) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गईं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग वाली चेन सू यू को 4-3 से हराया. विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने महिला सिंगल्स के एक रोमांचक मुकाबले में विश्व की 23वें नंबर की चेन को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से मात दी.
वो क्रिकेटर्स जो एक मैच की वजह से अपने देश के बन गए विलेन, युवराज-मिसबाह तक लिस्ट में शामिल
इससे पहले गुरुवार को मनिका ने चीन की दुनिया की सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था. मोनिका सेमीफाइनल में कोरिया की जियोन जिही और जापान की मीमा इतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी. भारत के लिए टेबल टेनिस में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली मनिका ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगापुर और इंग्लैंड का बर्चस्व तोड़ा था. हालांकि 2022 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका बत्रा एक भी पदक जीत नहीं जीत पाई थीं.
2018 में लगाया था पदकों का चौका
2018 में खेले गए गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका ने 4 पदक जीते थे. उन्होंने महिला टीम के साथ वूमेंस सिंगल्स का गोल्ड जीता तो महिला डबल्स का सिल्वर और मिक्स्ड डबल्स का ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. 2016 में आयोजित रियो ओलंपिक के लिए मनिका ने क्वालीफाई किया था लेकिन पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं. टोक्यो 2020 में मनिका ने शानदार खेल दिखाय और तीसरे दौर तक जगह बनाई हालांकि उसके बाद उनका सफर जारी नहीं रहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Manika batra created history in asia cup 2022 table tennis tournament
Manika Batra ने Asia Cup 2022 Table Tennis के सेमीफाइनल में पहुंच कर रचा इतिहास