आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर गए थे. रोहित अपनी बेटी-बेटा और पत्नी रितिका सजदेह के साथ मालदीव गए हुए थे. हालांकि आईपीएल 2025 के लिए अब वो वापसी कर चुके हैं. लेकिन मालदीव से लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित किसी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कप्तान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आइए जानते हैं कि एयरपोर्ट पर रोहित किससे भिड़ गए थे.
किसपर भड़के रोहित शर्मा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब मुंबई एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे थे, तो उन्हें चारों ओर से मीडिया ने घेर लिया. इस समय रोहित उन्हें कुछ कहते हैं और काफी गुस्से में भी नजर आते हैं. हालांकि अब रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरलभयानी ने भी उनका वीडियो शेयर किया है, जिसके रोहित के फैंस तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
जल्द मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे रोहित
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेलना है, जो 23 मार्च को होगा. इसी वजह से जल्द ही रोहित शर्मा एमआई खेमे में जुड़ जाएंगे और अभ्यास करेंगे. एमआई और सीएसके के बीच हमेशा से एक रोमांचक मुकाबला देखने के मिला है और इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. जहां एक तरफ धोनी के फैंस होंगे. वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा के फैंस होंगे.
यह भी पढ़ें- काफी मजबूत है Sanju Samson की राजस्थान रॉयल्स, यहां देखें RR की Predicted Playing XI
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rohit Sharma Video
एयरपोर्ट पर किससे भिड़ गए Rohit Sharma? सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल