डीएनए हिंदी: भारतीय पैरा एथली्टस ने चीन की धरती पर झंडा गाड़ दिया है. हांगझोउ में हुए पैरा एशियन गेम्स में भारत ने 111 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पैरा खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. पैरा एशियन गेम्स के आखिरी दिन, 28 अक्टूबर को भारत ने चार गोल्ड सहित 12 मेडल जीते. जिससे भारत मेडल टैली में पांचवें स्थान पर रहा. इससे पहले 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच हुए हांगझोउ एशियन गेम्स में भारत ने 107 मेडल जीते थे.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका से हार के बाद बाबर आजम ने खोया अपना आपा, नवाज पर निकाली भड़ास, देखें वीडियो
14 मेडल से 111 मेडल तक का सुनहरा सफर
पैरा एशियन गेम्स पहली बार 2010 में हुए थे. यह चीन के ही ग्वांग्झू शहर में आयोजित हुआ था. तब भारत ने 14 मेडल जीतकर 15वें स्थान पर रहा था. इसके बाद 2014 पैरा एशियन गेम्स में भारत 15वें स्थान पर रहा था. 2018 में भारतीय पैरा एथलीट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने देश के मेडल टैली में पहली बार टॉप-10 में लेकर आए. 2018 पैरा एशियन गेम्स में भारत नौवें स्थान पर रहा था. इस बार पैरा खिलाड़ियों ने स्वर्णिम इतिहास लिखा दिया और 111 मेडल झटके. सबसे ज्यादा मेडल (55) एथलेटिक्स में आए जबकि बैडमिंटन खिलाड़ियों ने चार गोल्ड सहित 21 मेडल जीते.
'111 शुभ आंकड़ा है'
भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीप मलिक ने खिलाड़ियों के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर कहा, "हमने इतिहास रच दिया. हमारे पैरा एथलीट्स ने देश को गौरवान्वित किया है. अब पेरिस पैरालंपिक में टोक्यो से ज्यादा मेडल जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा, हम इस प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं. हमें 110 से 115 के बीच मेडल मिलने की उम्मीद थी और 111 शुभ आंकड़ा है."
पैरा एशियन गेम्स में भी चीन का दबदबा
हांगझोउ में हुए एशियन गेम्स में चीन 201 गोल्ड सहित 383 मेडल सिहत टैली में टॉप पर रहा था. चीनी पैरा खिलाड़ियों ने भी कमाल करते हुए 214 गोल्ड सहित 521 मेडल जीते. पैरा एशियन गेम्स के मेडल टैली में भी चीन टॉप पर रहा. वहीं ईरान 44 गोल्ड सहित 131 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा. जापान ने तीसरे और कोरिया ने चौथे स्थान पर फिनिश किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पैरा एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीते इतने मेडल