पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगातार ऐसे काम कर रहा है. जो विवाद में आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें भारत के झंडे को मैदान में उल्टा लगाया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होते भारतीय फैंस ने एक्स पर अपना गुस्सा दिखाया है. ये वायरल वीडियो गद्दाफी स्टेडियम का बताया जा रहा है.
एक बार फिर हुआ तिरंगे का अपमान
सोशल मीडिया पर एक बार फिर भारत के झंडे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक भारत के झंडे को मैदान में उल्टा लगा रहा है. जिसपर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
वीडियो में ऐसा साफ लग रहा है कि ये जानबुझकर किया गया है. क्योंकि बाकी देशों के झंडे सही तरीके से लगाए गए हैं. इस वीडियो के भारतीय फैंस के सवालों की बौछार हो गई है.
पीसीबी ने कराची में झंडा नहीं लगाने पर तोड़ी थी चुप्पी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय झंडे को लेकर एक खुलासा किया है. बोर्ड ने बताया है कि आईसीसी ये निर्देश आया है और मुकाबले के दौरान केवल चार झंडे ही फहराए जाएंगे.
पीसीबी के प्रवक्ता ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, आईसीसी ने ये सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैच के दिन केवल 4 ही झंडे फहराए जाएंगे. एक इवेंट अथॉरिटी यानी आईसीसी, दूसरी पीसीबी और फिर मैच के दिन दोनों टीमों के झंडे होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पाकिस्तान में फिर हुआ तिरंगे का अपमान, मैदान में फहराया गया उल्टा झंडा, देखें Video