भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, शिवम दुबे दोबारा पिता बन गए हैं. शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने बेटी को जन्म दिया है. दुबे ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में का खिताब जीतने में टीम इंडिया का योगदान दिया था. वहीं दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते है. इस समय दुबे घरेलू क्रिकेट अपना दमखम दिखा रहे हैं.
दोबारा पिता बने दुबे
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने जानकारी दी है कि वो एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ अंजुम खान ने बेटी को जन्म दिया है. दुबे ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. दुबे ने बताया है कि बच्ची का जन्म बीते शुक्रवार को हुआ है. वहीं अब उनके साथी खिलाड़ी उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
क्या रखा बेटी का नाम
आपको बता दें कि शिवम दुबे ने अपनी बेटी का नाम भी रख दिया है. दरअस, उनकी पत्नी का धर्म मुस्लिम है. इसी वजह से दुबे ने अपनी बेटी का नाम मुस्लिम धर्म के आधार पर रखा है. दुबे ने अपनी बेटी का नाम मेहविश रखा है, जो मुस्लिम धर्म से आता है. दरअसल, दुबे की वाइफ अंजुम खान एक मुस्लिम है और दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद एक-दूसरे से शादी की थी.
ऐसा रहा अब तक क्रिकेट करियर
शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 33 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 448 रन बनाए हैं. इस दौरान तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी अपने नाम किया है. हालांकि दुबे ने 4 वनडे मुकाबले भी खेले हैं. दुबे आईपीएल में आक्रमक अंदाज में खेलते हुए नजर आते हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें- यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का होने वाला है तलाक? कपल ने उठाया ऐसा कदम, फैंस हुए शॉक
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी दोबारा बना पिता, वाइफ ने बेटी को दिया जन्म; सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट