डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर वनडे सीरीज का क्लीन स्वीप कर लिया. इससे पहले दोनों वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर सीरीज जीत ली थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 45.4 ओवर में 169 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में ही 153 रनों पर ढेर हो गई. रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 29 रन देकर 4 बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाई.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 29 के स्कोर पर चार बल्लेबाज आउट हो गए. शेफाली वर्मा (0), याश्तिका भाटिया (0) हरमनप्रीत कौर (4) और हरलीन कौर (3) ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. इसके बाद स्मृति मंधाना और दिप्ति शर्मा ने पारी संभाली. स्मृति 50 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद पूजा वस्त्राकर के 22 रन और दिप्ति के नाबाद 68 रनों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा.
Jhulan Retirement: लॉर्ड्स में मिला Jhulan Goswami को गार्ड ऑफ ऑनर, अंग्रेजों ने भी दिया ऐसे सम्मान
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 65 रनों पर ही 7 बल्लेबाज आउट हो गई. कैट क्रॉस को बोल्ड आउट कर झूलन ने बदला लिया. चार्लेट डीन ने मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की और टीम को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन दिप्ति शर्मा ने उन्हें मांकडिंग कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया. इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लिश टीम का क्लीन स्वीप किया है. अपने आखिरी मुकाबले में झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए. रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस तरह भारतीय टीम ने तीनों मैच जीतकर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप किया. हरमनप्रीत कौर को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने झूलन को दिया फेयरवेल, पहली बार किया इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप