डीएनए हिंदी: India vs West Indies Live- भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेला जाने वाले दूसरा एकदिवसीय में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. शाई होप के शतक और निकोलस पूरन के अर्धशतक की बदौलत ने वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 311 रन बना डाले. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने चार और मोहम्मद सिराज को तीन विकेट मिले. वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी एक विकेट हासिल हुआ.

टीम इंडिया प्लेइंग 11: शिखर धवन (कैप्टन), शुभमन गिल, श्रेयर अय्यर (वाइस कैप्टन), सूर्य कुमार यादव,  संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान

वेस्टइंडीज प्लेइंग 11: शाई होप, काइल मेयर्स, शमाराह ब्रुक्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन (कैप्टन), रोवमेन पॉवेल (वाइस कैप्टन), अकील होसैन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स

पहले 5 ओवर

वेस्टइंडीज ने पारी की शुरुआत सधी हुई की है. दोनों ओपनर्स- शाई होप और काइल मेयर्स ने टीम को ठोस शुरुआत दी है. मेयर्स 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं होप 15 रन पर. टीम इंडिया के गेंदबाज थोड़े महंगे जरूर साबित हुए हैं. अपना डेब्यू कर रहे आवेश खान ने 2 ओवर में 20 रन लुटा दिए. वहीं सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 9 रन दिए हैं.

10 ओवर का खेल

10 ओवर में वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. पिच स्लो होने के बावजूद वेस्टइंडीज ने अच्छा रन रेट बनाया हुआ है. होप 28 रन बनाकर नाबाद हैं, जब कि मेयर्स 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दीपक हुड्डा ने अपने ओवर की पहली ही गेंद में उन्हें चलता किया. टीम इंडिया का पेस अटैक महंगा साबित हुआ है. आवेश खान और शार्दुल ठाकुर ने काफी रन दिए हैं. हालांकि सिराज ने एक ओर से बल्लेबाजों को बांधे रखा है और खुलने का मौका नहीं दिया. फिलहाल क्रीज पर शमाराह ब्रुक्स और शाई होप्स मौजूद हैं. 

20 ओवर का खेल

21 ओवर में वेस्ट इंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. होप 51 और ब्रुक्स 35 रन बनाकर नाबाद हैं. मेयर्स के जाने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया मैच में वापसी करेगी. लेकिन होप और ब्रुक्स ने पारी को भिखरने नहीं दिया.

22वें ओवर में मैच में एक बार टर्निंग प्वाइंट आया है. अक्षर पटेल ने ब्रुक्स और होप की साझेदारी तोड़ दी है. उन्होंने ब्रुक्स को 35 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. 

एक समय पर मजबूत दिख रही वेस्टइंडीज ने दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए हैं. जिससे मैच में भारत की वापसी हो गई है. भारतीय स्पिनर्स कमाल कर रहे हैं. अक्षर ने जहां ब्रुक्स को चलता किया वहीं अगले ही ओवर में चहल ने ब्रेंडन किंग को खाता भी नहीं खोलने दिया. वेस्टइंडीज का स्कोर 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 130 रन है.

30 ओवर का खेल

30 ओवर में वेस्टइंडीज ने तीन विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. होप 77 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं निकोलस पूरन 12 रन पर खेल रहे हैं.

40 ओवर का खेल

निकोलस पूरन और शाई होप क्रीज पर जमे हुए हैं. 41 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 226 रनों तक पहुंच गया है. इन दोनों के बीच साझेदारी 100 रनों की होने ही वाली है.

50 ओवर का खेल

शाई होप के शतक और निकोलस पूरन के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने कुल छह विकेट पर 311 रन बनाए हैं. भारत को यह मैच जीतने के लिए 312 रन बनाने हैं.

Url Title
India vs West Indies Live score 2nd odi live score streaming update shikhar dhawan ind vs wi match-live
Short Title
India vs West Indies Live: स्पिन के आगे डगमगा रही है वेस्टइंडीज की पारी, 3 आउट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs West Indies Live score 2nd odi, India vs West Indies Live, India vs West Indies 2nd odi, ind vs wi, ind vs wi live score, ind vs wi live match, ind vs wi watch live, shikhar dhawan, nicholas pooran, west indies, india, cricket news
Caption

India vs West Indies Live

Date updated
Date published
Home Title

वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 312 रनों का लक्ष्य, शाई होप ने लगाया शानदार शतक