डीएनए हिंदी: भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार दूसरी क्वीन स्वीप करने के इरादे से बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में उतरेगी. इससे पहले भारत ने इसी साल फरवरी में खेली गई तीन मैचों की वनड सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम की थी. इस सीरीज़ में भी भारत ने 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा वनडे जीतकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार दूसरा सीरीज़ अपने नाम कर लेगी. ये मुक़ाबला आप भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से देख सकते हैं, जिसका सीधा प्रसारण DD Sports पर होगा और Live Streaming फैनकोड पर उपलब्ध होगी.

इस भारतीय गेंदबाज़ ने 7 रन देकर चटका दिए थे 6 विकेट, आज भी है इंटरनेशनल T20 क्रिकेट का बेस्ट फिगर

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल और ऋषभ पंत के बिना भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पहले ही सीरीज़ जीत ली है. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाज़ी की बदौलत भुवी और बुमराह को मिस नहीं करने दिया है. अक्षर पटेल की दूसरे वनडे में मैच फिनिशर की भुमिका ने भारत को सीरीज दिला दी. अब तीसरे वनडे में शिखर धवन टीम में बदलाव के उतर सकते हैं और जिन खिलाड़ियों को इस सीरीज़ मौका नहीं मिला है उन्हें आज मौका मिल सकता है. हालांकि वेस्टइंडीज़ की टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. एक नज़र संभावित प्लेइंग XI पर.  

ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज़
: शाई होप, काइल मेयर्स, शमार ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रॉवमन पावेल, अकील हुसैन, कीमो पॉल, अलजारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्स.

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल/ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजु सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान.

तीसरे ODI के लिए Dream XI टीम

शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शाई होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेद्र चहल, शार्दुल ठाकुर/अर्शदीप सिंह, शमार ब्रूक्स और मोहम्मद सिराज.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs west indies 3rd odi probable playing XI and dream 11 team where to watch live action
Short Title
जानिए किन किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs West Indies
Caption

Ind vs WI

Date updated
Date published
Home Title

Ind vs WI: जानिए तीसरे वनडे के लिए क्या होगी प्लेइंग XI, कब और कहां देख सकते हैं Live