डीएनए हिंदी: सोमवार को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) मिशन की शानदार शुरुआत की. गुवाहाटी में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को 67 रन से हराकर सीरीज में 1-0 के बढ़त बना ली. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी कोलकाता में ही सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पहले वनडे में भारतीय बैटिंग लाइनअप ने सबको प्रभावित किया. सबसे अच्छी बात ये रही कि विराट कोहली ने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से लंबे समय बाद रन आया.
सूर्या और किशन को फिर बैठना होगा बाहर, जानें कैसी होंगी भारत की प्लेइंग 11
पहले वनडे में शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बेहतरीन शुरुआत के बाद विराट कोहली ने शतक जड़ा और फिर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अच्छी लय में नजर आए. गेंदबाजों ने भी काफी प्रभावित किया, खासतौर पर उमरान मलिक ने. उमरान ने 8 ओर में 57 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया. दूसरी ओर श्रीलंका के कप्तान का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर बोल रहा है. उन्होंने 88 गेंद में 108 रन की पारी खेली थी इससे पहले टी20 में भी उन्होंने 20 गेंद में अर्धशतक ठोत दिया था. अब देखना ये होगा कि कोलकाता में भारतीय गेंदबाज उन्हें रोक पाते हैं या यहां भी दसुन शनाका भारी पडेंगे.
कहां देखें IND vs SL 2nd ODI Live
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. India vs Sri Lanka वनडे सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला हिंदी भाषा में कमेंट्री के साथ आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं. अगर आपको ऑनलाइन मैच देखना है तो इसके लिए आपको डिज्नी+हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोलकाता में भी बरसेंगे शनाका या भारतीय गेंदबाज लगाएंगे लगाम, देखें लाइव