डीएनए हिंदी: टीम इंडिया नए साल में नई शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka T20 Series) के बीच पहला टी20 खेला जाएगा. सोशल मीडिया पर फैंस ड्रीम 11 और प्लेइंग 11 को लेकर काफी उत्सुक हैं. अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि किसे विकेटकीपर के तौर पर शामिल करें या किसे अपना कप्तान बनाएं तो यहां आपको फैंटसी 11 बनाने की सारी टिप्स मिलेंगी.
Ind Vs SL 1ST T20 Playing 11
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 के लिए फैंस की फैंटसी 11 के लिए अपनी-अपनी पसंद है. सोशल मीडिया पर कई नाम घूम रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर चल रही है. वानखेड़े की पिच और रिकॉर्ड को देखें तो प्लेइंग 11 में बल्लेबाजी के साथ ऑलराउंडर की मिली-जुली टीम दिख सकती है. यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए भी गुंजाइश है.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11: हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी/ हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें: वानखेड़े में टीम इंडिया के सामने पानी मांगेगी श्रीलंका की टीम, रिकॉर्ड देख छूटेंगे पसीने
Ind Vs SL T20 Dream 11
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 की ड्रीम 11 की बात करें तो दोनों ही टीमों में टी20 के कई दमदार खिलाड़ी हैं. कप्तान और उपकप्तान के लिए हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है. श्रीलंका की टीम से टॉप फैंटसी पिक की बात की जाए तो वानिंदु हसरंगा और पथुम निसांका का नाम सबसे ऊपर है.
ड्रीम 11 के लिए सुझाव: संजू सैमसन (विकेटकीपर और उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, पथुम निसंका, दासुन शनाका, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, धनंजय डिसिल्वा, अर्शदीप सिंह, महेश तीक्षणा, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: वानखेड़े में टीम इंडिया के सामने पानी मांगेगी श्रीलंका की टीम, रिकॉर्ड देख छूटेंगे पसीने
ड्रीम 11 टीम 2: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), पथुम निसंका, दासुन शनाका, अर्शदीप सिंह, महेश तीक्षणा, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, वानिंदु हसरंगा, धनंजय डिसिल्वा.
नोट: ड्रीम 11 या फैंटसी के लिए यह एक सुझाव भर है. कोई भी जोखिम उठाने का फैसला अपने विवेक पर करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहले टी20 के लिए ईशान किशन या सूर्या में किसे बनाएं कैप्टन, यहां है ड्रीम 11 के लिए सारी टिप्स