डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान में बारिश ने खूब बाधा डाली. पहले से रिजर्व डे रखा गया था तब जाकर मैच रिजर्व डे में पूरा हो पाया और भारत ने जबरदस्त जीत हासिल की. अब भारत का अगला मैच श्रीलंका से आज ही है. यह मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडिम में ही खेला जाना है जहां उसने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. दो दिन पहले हुई जबरदस्त बारिश के चलते फैन्स को आज भी बारिश और मौसम से डर लग रहा है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आज कोलंबो का मौसम कैसा रहने वाला है, बारिश होगी या नहीं और अगर होगी तो कितनी?

पाकिस्तान को 228 रनों से हराने के बाद भारत प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर कब्जा जमा लिया है. उसका रनरेट भी जबरदस्त हो गया है, ऐसे में एक और जीत उसे सीधे फाइनल में पहुंचा देगी. पिछला एशिया कप जीत चुकी श्रीलंकाई टीम अपने घर में खेल रही है ऐसे में भारत को भी सतर्क रहना होगा. इस बीच आज सुबह श्रीलंका का मौसम एकदम साफ है और पूरी उम्मीद है कि मैच अपने सही समय पर शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: कोलंबो में कुलदीप ने बरपाया कहर, भारत ने पाक को 228 रनों से रौंदा

कैसा रहेगा आज का मौसम?
रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में आज भी बारिश हो सकती है. हालांकि, रविवार की तुलना में बारिश की संभावना कम है लेकिन पूर्वानुमान है कि बारिश इस मैच में भी बाधा डाल सकती है. ऐसे में कुछ ओवर कम करके मैच नतीजे तक पहुंच सकता है. दोपहर के 1 बजे से 5 बजे तक हल्की बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें- ऑलआउट होने से पहले ही पाकिस्तान ने डाल दिए हथियार, 8 विकेट गिरते ही मान ली हार

अच्छी खबर यह है कि कुछ ही घंटों में फिर से मौसम साफ हो सकता है और बारिश बहुत तेज न होने पर बहुत कम समय में ही मैच फिर से शुरू हो सकता है. पहले मैच में भी देखा गया कि पिच क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ ने जबरदस्त मेहनत की और भीग चुके मैदान को भी खेल के लिए तैयार कर लिया, ऐसे में पूरी संभावना है कि भारत और श्रीलंका का यह मैच भी अपने अंजाम तक जरूर पहुंचेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs sri lanka asia cup colombo weather today rain forecast ind vs sl
Short Title
IND vs SL: पाकिस्तान की धुलाई के बाद श्रीलंका से हो पाएगा मैच? कैसा है कोलंबा का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs SL
Caption

IND vs SL

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान की धुलाई के बाद श्रीलंका से हो पाएगा मैच? कैसा है कोलंबो का मौसम

 

Word Count
407