डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच (India Vs Sri Lanka) तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश दौरे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 की यादों को पीछे छोड़कर नई शुरुआत के लिए तैयार है. हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में युवा टीम श्रीलंका की चुनौती से निपटेगी. एशिया कप में मिली हार का बदला चुकाने का भी यह मौका है और इस बार टीम अपनी घरेलू जमीन पर खेलेगी. अब तक श्रीलंका का भारत की जमीन पर टी20 में कैसा रहा है और हेड टू हेड में कौन हावी रहा है जानें.
Ind Vs SL T20 Head To Head
टी20 मुकाबले में अब तक दोनों टीमों (Ind Vs SL Series) की कुल 26 भिड़ंत हुई है जिसमें से 17 भारत ने जीते हैं और 8 मैचों में श्रीलंका जीतने में कामयाब रही है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. भारत के अंदर अगर मुकाबलों की बात की जाए तो भारतीय टीम घरेलू जमीन पर असली दबंग है. देश में हुए 14 मुकाबलों में भारतीय टीम 11 मैच जीतने में कामयाब रहा है और 2 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा था. अब टीम इंडिया एक बार फिर 3 टी20 सीरीज के लिए तैयार है और श्रीलंकाई टीम को धूल चटाने के लिए भी मुस्तैद है.
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पंड्या नहीं यह युवा खिलाड़ी है संगकारा की नजर में मैच विनर
एशिया कप में मिले हार का बदला लेने का मौका
भारतीय टीम श्रीलंकाई चुनौती को किसी तरह से हल्के में नहीं लेने वाली है. साल 2022 में आखिरी बार दोनों टीमें एशिया कप में आमने-सामने हुई थी और तब श्रीलंकाई शेर हावी थे. श्रीलंका की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया था. श्रीलंका की टीम ने एशिया कप भी जीता था. हालांकि उसके बाद से दासुन शनाका की टीम कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मंगलवार को शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं और डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का प्रसारण होगा.
यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: वानखेड़े में टॉस जीतने पर क्या चुनेंगे कप्तान हार्दिक पंड्या, जानें पिच का हाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Ind Vs SL T20 Head To Head
भारत में टी20 मैचों में फिसड्डी साबित हुई है श्रीलंका, आंकड़ों में दिखती है टीम इंडिया की धमक