डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के फैंस के लिए आने वाला सीजन फुल एक्शन से भरा हुआ रहने वाला है. क्योंकि टी20 सीरीज खत्म होने के साथ ही वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. टी20 सीरीज के पहले ही मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंद डाला है और अब वो यही प्रदर्शन आने वाले दो टी20 मैच और वनडे सीरीज में भी जारी रखना चाहेगी. वनडे सीरीज में भारत के लिए कौन-कौन खेलेगा और कौन नहीं फिलहाल इस बात की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन फैंस को इससे फर्क नहीं पड़ता है.
कब और कहां होंगे मैच
टी20 सीरीज के बाद होने वाली वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और 11 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी. India vs South Africa 1st ODI मैच 6 अक्टूबर को शुरू होगा. जब कि सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर और फिर तीसरा मैच 11 अक्टूबर को होगा. मैच दोपहर में करीब 1.30 बजे से शुरू होगा. वनडे सीरीज रे लिए टीम इंडिया स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि वनडे सीरीज में बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे और टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम लेंगे. विराट, रोहित जैसे खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी जाएगी और साथ ही संजू सैमसन के वाइस-कैप्टन बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, रोहित- विराट को इस मामले में छोड़ा पीछे
- Ind vs SA 1st ODI: सीरीज का पहला वनडे मैच लखनऊ में खेला जाएगा.
- Ind vs SA 2nd ODI: सीरीज का दूसरा वनडे मैच रांची में खेला जाएगा.
- Ind vs SA 3rd ODI: सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच दिल्ली में होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs SA ODI 2022 Schedule: कब और कहां होंगे मैच, जानिए सबकुछ