डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA T20 Series) के बीच तीन टी20 और वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत बुधवार को तिरुअनंतपुरम से होगी. दोनों देशों के बीच श्रृंखला का पहला टी20 मैच खेला जाएगा. टी20 में साउथ अफ्रीका की टीम जोरदार मानी जाती है लेकिन टीम इंडिया भी कुछ कम नहीं है. अब तक टीम इंडिया (Team India) का ही पलड़ा भारी नजर आता है. जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में कौन किस पर भारी है.
Rohit Sharma की कप्तानी में भारत रचेगा इतिहास?
साउथ अफ्रीका से भारत अब तक टी20 सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रहा है. इस साल दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज जीतकर रोहित शर्मा ने इतिहास रचा है और अब फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर वह वही करिश्मा दोहराएंगे. वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार नहीं खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु में रीहैब करेंगे.
यह भी पढ़ें: तिरुअनंतपुरम पहुंची टीम, स्वागत में लगने लगे संजू-संजू के नारे, वीडियो में देखें सूर्या ने क्या किया
India Vs South Africa Head to Head
कुल मैच: 20
भारत ने जीते: 11
साउथ अफ्रीका ने जीते: 8
बेनतीजा: 1
सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा: 13 मैच, 12 पारियां, 362 रन
सर्वाधिक विकेट
भुवनेश्वर कुमार (भारत के लिए) : 11 मैच में 14 विकेट
टीम का सर्वाधिक स्कोर
दक्षिण अफ्रीका: 219/4, जोहान्सबर्ग में, 2012
भारत : 211/4, दिल्ली में, 2022
यह भी पढ़ें: Ind Vs SA: पहला टी20 केरल में, इस ग्राउंड पर बुमराह-रोहित का चला है सिक्का
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हेड टू हेड में भारत भारी या साउथ अफ्रीका का है दबदबा? देखें आंकड़ों में कौन अव्वल