डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (Ind Vs SA T20 Series) का पहला मैच बुधवार को तिरुअनंतपुरम में खेला जाना है. इस मैच से पहले एक बार फिर फैंस परेशान हैं कि मौसम (Ind Vs SA 1ST T20 Weather Report) कहीं मजा किरकिरा न कर दें. अगर आप भी सोच रहे हैं कि मौसम की वजह से मैच रद्द होने के आसार हैं तो यह रिपोर्ट पढ़ें. साउथ अफ्रीका सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वर्ल्ड कप 2022 से पहले यह टीम इंडिया के पास तैयारियों और अपनी कमियों को ठीक करने का आखिरी मौका है.
मौसम कर देगी मैच का मजा किरकिरा?
इस समय भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है और केरल की राजधानी में भी हल्की बारिश हो ही रही है. समुद्री शहर होने की वजह से यहां बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस सप्ताह के शुरुआत से ही लगातार बारिश हो भी रही है. बहुत से फैंस इस वजह से भी निराश हैं कि कहीं बारिश की वजह से मैच न धुल जाए.
मौसम विभाग ने तिरुअनंतपुरम में बुधवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन भर बादल छाए रहेंगे लेकिन इसके साथ ही अच्छी खबर भी है कि मैच के वक्त बारिश का अनुमान नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि मैच पूरे 20 ओवर का होगा. तापमान की बात करें तो यह अधिकतम 30 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि शाम को मौसम में नमी रहेगी और तापमान में कुछ गिरावट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हेड टू हेड में भारत भारी या साउथ अफ्रीका का है दबदबा? देखें आंकड़ों में कौन अव्वल
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर.
दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ.
यह भी पढ़ें: तिरुअनंतपुरम पहुंची टीम, स्वागत में लगने लगे संजू-संजू के नारे, वीडियो में देखें सूर्या ने क्या किया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मौसम बनेगा भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले टी20 में विलेन? जानें सारी डिटेल