डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच पहला वनडे आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 40-40 ओवर के इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 240 रन बना सकी. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
IND vs SA 1st ODI Live Updates
भारतीय टीम को 9 रन से हार मिली
लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हरा दिया. संजू सैमसन ने आखिरी तक कोशिश की और 86 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम 9 रन से दूर रह गई.
कुलदीप यादव पहली गेंद पर लौटे पवेलियन
भारत को 38वें ओवर में लगातार दो झटके लगे. पहले शार्दुल ठाकुर आउट हुए उसके बाद कुलदीप यादव भी चलते बने. अब भारत को 12 गेंद में 37 रन चाहिए.
शार्दूल ठाकुर 33 रन बनाकर आउट
इस पारी की जितनी तारीफ की जाए कम है. मुश्किल स्थिति में क्रीज पर आए और कई शानदार शॉट लगाकर भारत को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की.
18 गेंद में भारत को चाहिए 45 रन
आखिरी तीन ओवर का खेल बचा है और मैच किसी भी ओर जा सकता है. संजू सैमसन और शार्दूल ठाकुर ने उम्मीदें जगा दी हैं और अब देखना ये है कि क्या वो टीम को जीत तक पहुंचा पाते हैं. ठाकुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं तो सैमसन 62 रन बनाकर नाबाद हैं.
सैमसन ने जड़ा अर्धशतक
पहले काफी धीमी बल्लेबाजी फिर रुख बदला और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. भारतीय टीम को जीत के लिए अब आखिरी 24 गेंद में 59 रन चाहिए. सैमसन 61 रन बनाकर नाबाद हैं तो शार्दुल 20 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
आखिरी 8 ओवर में भारत को चाहिए 96 रन
संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर जमे हुए हैं लेकिन भारतीय टीम की रिक्वायर्ड रन की औसत बढ़ती जा रही है. 32 ओवर में भारत ने 154 रन बना लिए हैं और अब उसे 48 गेंदों में 96 रनों की दरकार है. सैमसन 30 और ठाकुर 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
एनगिडी ने अय्यर को भेजा पवेलियन
अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम की उम्मीदों को जिंदा करने वाले श्रेयस अय्यर लुंगी एनगिडी का शिकार हो गए. उन्होंने 37 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम को अब 12 ओवर में 119 रनों की जरूरत है और हाथ में सिर्फ 5 विकेट शेष हैं. सैमसन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं तो शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय टीम के उपकप्तान ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हालांकि सैमसन की पारी से टीम पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. 26 ओवर तक भारत ने 118 रन बना लिए हैं और अभी भी उसे 132 रनों की जरूरत है. 14 ओवर में भारत को 9 से भी अधिक की औसत से रनों की दरकार है.
सैमसन और श्रेयस ने संभाला मोर्चा
51 के स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने पारी संभाल ली है. दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. सैमसन काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो श्रेयस अभी तक 150 की अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 38 रन बना चुके हैं. संजू ने 13 गेंद में 13 रन बनाए हैं. भारत ने 23 ओवर में 4 विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं.
ईशान-गायकवाड लौटे पवेलियन
शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ने पारी संभाली और टीम को उबारने की कोशिश की. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी लेकिन तबरेज शम्सी ने गायकवाड को स्टंप आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया. 18वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन भी आउट हो गए. भारत ने 51 के स्कोर पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाज खो दिए हैं. अब श्रेयस अय्यर के साथ संजू सैमसन क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद भारत ने बनाए 24 रन
शिखऱ धवन और शुभमन गिल के सस्ते में निपटने के बाद गायकवाड और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों मिलकर शुरुआती झटके से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. भारत ने 10 ओवर के बाद 24 रन बना लिए हैं. किशन 10 और गायकवाड 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत को लगा दूसरा झटका
इनस्विंग के सामने एक बार फिर भारतीय ओपनर संघर्ष करते नजर आए. गिल के बाद धवन भी बोल्ड हो गए हैं. भारत ने 6 ओवर के बाद 12 रन बना लिए हैं. लगातार तीन ओवर मेडन के बाद ईशान किशन ने चौका जड़कर अपनी पारी की शुरुआत की.
भारत को लगा पहला झटका
शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कगिसो रबाडा ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ शिखर धवन का साथ देने आ चुके हैं. गिल ने 7 गेंद में तीन रन बनाए.
शिखर धवन और शुभमन गिल ने की पारी की शुरुआत
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. शिखर धवन के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में बनाए 249 रन
110 के स्कोर पर डीकॉक के आउट होने के बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने पारी संभाली और टीम को इसके बाद कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 250 रन बना लिए हैं. मिलर 75 रन बनाकर नाबाद रहे तो क्लासेन ने 74 रन बनाए और अंत तक डटे रहे. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 250 रन बनाने हैं.
200 के करीब पहुंच साउथ अफ्रीका
हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने मध्यक्रम को संभालकर रखा. दोनों ने 35 ओवर तक अफ्रीकी टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और टीम को 196 के स्कोर तक पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक के करीब हैं.
30 ओवर तक साउथ अफ्रीका 164/4
हेरनिक क्लासेन और डेविड मिलर की साझेदारी ने अफ्रीकी टीम को 160 के पार पहुंचा दिया है. दोनों ने समझ-बूझ के साथ खेलते हुए टीम के स्कोर में इजाफा करना जारी रखा है. क्लासेन 39 और मिलर 28 रन बनाकर नाबाद हैं.
मिलर की ताबड़तोड़ शुरुआत
डेविड मिलर ने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की है. 25 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं. हेनरी क्लासेन और मिलर 20-20 रन बनाकर नाबाद हैं.
डीकॉक को बिश्नोई ने भेजा पवेलियन
भारतीय गेंदबाजों के सामने डटकर खेल रहे डीकॉक को रवि बिश्नोई ने पवेलियन की राह दिखा दी है. वो अपने अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर आउट हुए.
20 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका 92/3
20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 92 रन तक पहुंचा गया है हालंकि उनके तीन विकेट गिर गए हैं. डीकॉक ने एक छोर संभाल कर रखा है.
बिना खाता खोल मार्करम लौटे पवेलियन
कुलदीप यादव ने मारकर्म को यूं अपने जाल में शून्य पर फंसाया, भारत को मिला तीसरा विकेट
देखिए लाइव स्कोर: https://t.co/fNfl4PIkuc#INDvsSA #Cricket #KuldeepYadav #Sports pic.twitter.com/a9kllveDgM
— DNA Hindi (@DnaHindi) October 6, 2022
कप्तान के आउट होने के बाद एडेन मार्करम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए लेकिन कुलदीप ने उन्हें अपने ओवर में काफी परेशान किया और आखिरी गेंद पर आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी.
दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका
कप्तान टेम्बा बवुमा को शार्दूल ठाकुर ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. 15 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने 70 रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जबकि क्विंटन डीकॉक 32 रन बनाकर नाबाद हैं और एक छोर संभाल रखा है.
दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका
भारतीय टीम को शार्दुल ठाकुर ने पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने यानेमन मलान को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. मलान ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 22 रनों की पारी खेली.
10 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 41 रन
दक्षिण अफ्रीका को यानेमन मलान और क्विंटन डीकॉक ने अच्छी शुरुआत दी है. दोनों ने मिलकर पहले 10 ओवर में 41 रन बना लिए है और टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया है. डीकॉक 21 और मलान 19 रन बनाकर जमे हुए हैं.
5 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 18 रन
यानेमन मलान और क्विंटन डीकॉक ने प्रोटियाज टीम को सधी हुई शुरुआत की है. शुरुआत में मोहम्माद सिराज ने परेशान जरूर किया लेकिन उसके बाद दोनों जरूरत पड़ने पर शॉट खेल रहे है और गेंद को छोड़ भी रही हैं. पहले पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 18 रन हो गया है.
दक्षिण अफ्रीकी की सधी हुई शुरुआत
यानेमन मलान और क्विंटन डीकॉक ने पारी की शुरुआत की है. सिराज ने पहली ही गेंद पर मलान को हैरान किया और रिव्यू लिया गया लेकिन मैदान पर अंपायर ने नॉट आउट दिया था और थर्ड अंपायर का निर्णय अंपायर्स कॉल थी इसलिए वह बच गए.
ऋतुराज गायकवाड़ का वनडे डेब्यू
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और आवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.
40-40 ओवर का होगा मुकाबला
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच 40-40 ओवर का होगा जिसमें पहला पावरप्ले 8 ओवर तक चेलेगा. एक गेंदबाज सिर्फ 8 ओवर फेंक सकता है.
बारिश रुकी, मैदान से हटाए गए कवर
लखनऊ से अच्छी खबर आ रही है. बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर हटा दिए गए हैं. उम्मीद की जा सकती है कि फिर से बारिश न हो और मैच जल्द से जल्द शुरू हो जाए.
फिर आई बारिश, मैच शुरू होने में और देरी
बारिश रुकने के बाद 3 बजे से मैच कराने का फैसला लिया गया था. 5-5 ओवर कम करने के बाद मैच खेला जाना था और खिलाड़ी भी मैदान पर आ गए थे लेकिन एक बार फिर बारिश होने लगी है. अब 3 बजे से मैच होना मुश्किल लग रहा है.
3 बजे से शुरू होगा मैच
बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 2.45 पर टॉस होगा और 3 बजे से मैच शुरू होगा. फिलहाल ग्राउडं का मुआयना किया जा रहा है.
UPDATE from Lucknow🚨
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
Toss to take place at 2:45 PM IST and play will start at 3:00 PM IST if there is no further delay.
Both teams to play 45 overs per side. #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/z8i1nlxtAn
लखनऊ में बारिश हुई तेज, टॉस थोड़ी और देर के लिए टला
लखनऊ में बारिश हुई तेज फिलहाल टॉस को लेकर सूचना कुछ समय बाद दी जाएगी. शहर में बुधवार को भी दिन भर तेज बारिश हुई है.
Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
Rain has gotten heavier here in Lucknow and the toss has been delayed. 🌧️
We will be back with further updates shortly.#TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/Ypjm2MnBME
बीसीसीआई ने ट्वीट कर टॉस में देरी की सूचना जारी की है. अब तय समय से 1 घंटे की देरी से दोपहर 2 बजे टॉस होगा.
पिच और मौसम का हाल है ऐसा
लखनऊ में आज सुबह से ही बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने पहले ही इसकी आशंका जाहिर की थी. हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि बारिश धीमी होगी और दोपहर तक रुक जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है. पिच की बात की जाए तो आम तौर पर यह बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच हैं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs SA: पहले वनडे में बारिश करेगी गेम खराब? पिच और मौसम का हाल जान लें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs SA 1st ODI Live: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया