डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से भिड़ने के लिए तैयार हैं. 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने जा रही है और 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan T20) के बीच में मैच होना है. दोनों टीमें टूर्नामेंट का आगाज एक दूसरे के खिलाफ खेलकर ही करेंगी. इस हाई प्रेशर मैच का असर ऑस्ट्रेलिया पर भी अभी से देखने को मिल रहा है. दोनों टीमें के फैंस पूरे उत्साह के साथ स्टेडियम में पहुंचेंगे और इसी का प्रेशर ऑस्ट्रेलिया पर है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच होना है और स्टेडियम को मैच के लिए तैयार करने की जद्दोजहद अभी से जारी है. 

एक लाख से ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाले एमसीजी स्टेडियम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग के फाइनल की मेजबानी की थी और इसके तुरंत बाद ही उसे भारत-पाक मैच के लिए तैयार किया जाना था. एमसीजी पर कितना दबाव था ये उसने खुद वीडियो शेयर कर बताया है. भारत-पाक मैच में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां शुरू जोरोशोरों से चल रही हैं.

Women's Asia Cup 2022 Points Table: पाकिस्तान से हार के बाद भी टॉप पर भारत, देखें सभी टीमों की स्थिति

वीडियो में दिखाया गया है कि एमसीजी को कैसे फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील किया जा रहा है. पिच से लेकर बाउंड्री तक सबकुछ बड़ी तेजी से बनाया जा रहा है.

भारत और पाकिस्तान पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे तो पाकिस्तान ने टीम इंडिया को बुरी तरह धोया था और दस विकेट से मैच जीता था. वहीं हाल ही में एशिया कप में भी पाकिस्तान ने भारत को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कराने का भी काम किया था. हिसाब बराबर करने के लिए तैयार टीम इंडिया ने अभी से 23 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए कमर कस ली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs Pakistan t20 world cup match melbourne cricket ground mcg gets ready for ind pak clash watch
Short Title
IND vs PAK T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पर भी दिख रहा भारत-पाक मैच का प्रेशर, देखे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs pak mcg t20 world cup
Caption

ind vs pak mcg t20 world cup

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया पर भी दिख रहा IND vs PAK T20 WC मैच का प्रेशर, देखें वीडियो