डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहने वाली है. पाकिस्तान के खिलाफ उनसे यादगार पारी की उम्मीद फैंस दिवाली गिफ्ट के तौर पर कर रहे हैं. मैच के लिए जैसे ही भारतीय कप्तान उतरेंगे वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बहुत बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

Rohit Sharma तोड़ देंगे महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड 
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप करियर में कुल 33 मुकाबले खेल चुके हैं. आज वह अपना 34वां मुकाबला खेंलेगे और इसके साथ ही वह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी टी20 वर्ल्ड कप में 33 मुकाबले खेले हैं. बता दें कि इस टीम में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ही 2 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था. उस साल टीम इंडिया ने खिताब जीता था. 

यह भी पढ़ें: महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने बताया क्या चल रहा है दिमाग में, देखें वीडियो 

वर्ल्ड कप में अब तक ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन 
वहीं बैटिंग की बात करें तो रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मुकाबले में 38.50 की औसत से कुल 847 रन बनाए हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 79 रनों का रहा है. रोहित इस वर्ल्ड कप में कई और रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. अब तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक के नाम है. इन तीनों खिलाड़ियों ने 34 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इस वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड भी भारतीय कप्तान तोड़ देंगे. 

यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: 1992 से 2021 तक… वर्ल्ड कप में जब भिड़े भारत-पाक तो ऐसा रहा परिणाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs pakistan rohit sharma set to break ms dhoni record for most t20 world cup matches
Short Title
पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit sharma world cup 2022
Caption

Rohit sharma world cup 2022 

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, तोड़ेंगे महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड