डीएनए हिंदी: आज क्रिकेट के लिहाज से बड़ा दिन है क्योंकि एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं. एक तरफ जहां भारत पाकिस्तान के बीच मैच टक्कर को लेकर फैंस में रोमांच चरम पर हैं तो दूसरी ओर टीमों के खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच कोलंबों से ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. 

दरअसल, मोहम्मद सिराज की बैटिंग प्रैक्टिस की तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वो पैड पहनकर रेडी होकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर भारतीय फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए है जो कि काफी दिलचस्प हैं. 

यह भी पढ़ें- आज बाबर तोड़ देंगे विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड, बस बनाने हैं 100 रन

सिराज ओपनिंग करके जड़ेंगे अर्धशतक?

मोहम्मद सिराज की बैटिंग प्रैक्टिस की तस्वीरों को देखकर एक फैन ने लिखा कि क्या सिराज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में बैटिंग या ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिराज पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में हाफ सेंचुरी भी ज़ देंगे. इतना ही नहीं कई यूजर्स ने सिराज को यह भी सलाह दी है कि वो बैटिंग से ज्यादा अपनी बॉलिंग पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live: भारत पाकिस्तान मैच के पहले कोलंबो में कैसा है मौसम, यहां पढ़ें मैच से जुड़े सभी अपडेट्स

विराट कोहली डालेंगे पहला ओवर

टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या को लेकर एक यूजर ने कहा कि सिराज के बैटिंग करने से नंबर 4 की समस्या ही खत्म हो गई है. एक यूजर ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सिराज बैटिंग करेंगे तो क्या विराट कोहली पाकिस्तान की पारी के दौरान पहला ओवर डालते नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में कौन पहुंचेगा फाइनल, देखें अंक तालिका

आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

बता दें कि कोलंबो में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. भारत पाकिस्तान मैच पर छाए संकट के बादलों को लेकर भी फैंस की चिंता दूर हो गई. एक तरफ जहां आज फिलहाल कोलंबो का मौसम साफ है तो दूसरी ओर इस मैच के लिए अगला दिन रिजर्व डे के तौर पर भी तय किया गया है, जिससे फैंस पूरे मैच का मजा ले सकें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs pakistan mohammed siraj batting practice photos viral fans demands half century ind vs pak super 4
Short Title
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग प्रैक्टिस करने लगे बुमराह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohammed Siraj
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग प्रैक्टिस करने लगे मोहम्मद सिराज, फैंस बोले 'ओपनिंग करके लगाएंगे हाफ सेंचुरी'

Word Count
449