डीएनए हिंदी: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर फोर राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है. मैच को लेकर फैंस का जोश हाई है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तनी टीम के वर्ल्ड क्लास बॉलर्स की भारतीय ओपनर्स ने जमकर धुनाई की है. हालांकि अब दोनों ही आउट हो गए हैं लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई ने कप्तान बाबर आजम को परेशान कर दिया है.
दरअसल, कोलंबो की पिच सपाट है जहां बल्लेबाजों को फायदा मिलता है. ऐसे में सबकुछ जानने के बावजूद पहले बॉलिंग चुनने वाले बाबर को भारतीय टीम की आक्रामक बैटिंग के चलते झटका लगा. वहीं बड़ा झटका सपाट पिच पर पाकिस्तानी बॉलर्स की बुरी हालत को देखकर भी लगा है.
यह भी पढ़ें- वर्ल्डकप से पहले फिर चोटिल हुए श्रेयस, तिलक वर्मा या संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
रोहित-गिल ने खोल दी पाकिस्तानी बॉलर्स की पोल
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले ओवर से ही पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास बॉलिंग अटैक पर बरसना शुरू कर दिया था. शाहीन शाह अफरीदी से लेकर नसीम शाह, हारिस रऊफ, शादाब खान सभी गेंदबाजों को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने खूब धुना. इसका नतीजा ये रहा कि सपाट पिच पर महज 13 ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार हो गया. रोहित और गिल का खेलकर आउट हो जाना नहीं, बल्कि पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई बाबर के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से ज्यादा बड़ी चिंता है.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK LIVE: कोलंबो में शुरू हुई बारिश की वजह से मैच रुका, विराट और राहुल नाबाद
इंग्लैंड ने पिछले साल की थी पाकिस्तानी बॉलर्स की धुनाई
2022 के टी-20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान गई थी, उसने वहां पाकिस्तानी की इसी वर्ल्ड क्लास बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दी थीं. इंग्लैंड ने वो सीरीज 4-3 से जीतकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की पोल खोलकर रख दी थीं. हारिस रऊफ से लेकर शादाब खान जैसे बॉलर्स को पाकिस्तान की फ्लैट पिचों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक तरीके से खेला था. आस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड भारत श्रीलंका सभी टीमों के बल्लेबाज फ्लैट पिच पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें- 1, 2 नहीं बाबर आजम की टीम से हुई 4 बड़ी गलती, रोहित और गिल के सामने सभी प्लान फेल
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बढ़ी बाबर की चिंता
पाकिस्तान की वर्ल्ड क्लास बॉलिंग स्क्वॉड का फ्लैट पर दम तोड़ देना कप्तान बाबर आजम के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से चिंता का विषय हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 भारत में होना है, जहां के मैदानों की पिचें आम तौर पर सपाट ही होती हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तानी गेंदबाज ऐसी ही गेंदबाजी करेंगे तो भारत की सपाट पिच पर पाकिस्तानी टीम की हर मैच में धुनाई हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिच सपाट हो तो कांपने लगते हैं पाकिस्तानी बॉलर्स, वर्ल्डकप से पहले सता रहा बाबर को ये डर