डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब साउथ अफ्रीका का सफर खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका के साथ ऐसा होगा ये शायद ही किसी ने सोचा होगा. जो साउथ अफ्रीका सुपर 12 ग्रुप 2 में सबसे मजबूत नजर आ रही थी, वो ही सेमीफाइनल से पहले बाहर हो गई. साउथ अफ्रीका के चाहने वालों का इस खबर से दिल टूट गया है और उनसे ये हार हज्म नहीं हो रही है. चोकर्स का टैग पाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स से हारकर बाहर होगी ऐसी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स की चोकर के हारने से भारत और पाकिस्तान के फैंस की आंखों में अलग ही चमक आ गई है.
साउथ अफ्रीका के बाहर हो जाने से भारत और पाकिस्तान के फैंस को उम्मीद है कि अब एक बार और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो सकेगा. फैंस को यकीन होने लग गया है कि पाकिस्तान और भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेलेंगी. लोग साउथ अफ्रीका का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि उसने खुद हारकर उन्हें एक बार फिर से जश्न मनाने का मौका दे दिया है.
T20 World Cup Points Table: भारत के साथ ग्रुप-2 से पाकिस्तान सेमीफाइनल में, देखें लेटेस्ट अंक तालिका
Waiting to see IND vs Pak again 😅
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@kingashu_786) November 6, 2022
Meanwhile fans to #Chokers for giving such a precious moment..pic.twitter.com/IzLO4namcl
हालांकि ऐसा नहीं है कि साउथ अफ्रीका के हारने और भारत-पाकिस्तान के बीच एक और मैच की संभावना से सभी लोग खुश हैं. टीम इंडिया के एक फैन का कहना है कि पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में जाने का एक और मौका मिल गया है और भारत की उसे (पाकिस्तान) बाहर करने की सारी मेहनत पर बर्बाद हो गई. पता हीं पाकिस्तान का क्या ही लक है.
गिरते-लड़ते सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, बांग्लादेश को हराकर भारत को पछाड़ा
Pakistan got another chance to qualify for semifinal. All the hard work of India to eliminate Pakistan in ruin. What luck Pakistani have got. #PAKvsBAN #savsned #chokers #T20WorldCup
— Akshat Ashar (@AsharAkshat) November 6, 2022
People manifesting Ind vs Pak final.
— AnuragKetchup (@anuragkechup) November 6, 2022
Meanwhile me: pic.twitter.com/R8ogWoCbKF
@SAfridiOfficial
— Muthukumar.C (@Madurai_Muthu) November 6, 2022
Will you tell now that ICC is doing everything to make sure Ind vs Pak in final? #INDvsBAN #PAKvsBAN pic.twitter.com/M04AOCxDc1
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच हुए मैच में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. उसके दोनों ओपनर्स माईबर्ग (37 रन) और मैक्स दाऊद (29 रन) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े और फिर इसके बाद टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 35 और एकरमैन ने 26 गेंद पर 41 रन की जबरदस्त पारी खेली. लक्ष्य का पीछे करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डी कॉक सस्ते में निपट गए. मैच में डी कॉक, बवुमा, मिलर, मार्कम सभी को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. इसी वजह से साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर बस 145 रन ही बना सकी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब फिर होगा IND vs PAK मैच, फैंस ने तहे दिल से साउथ अफ्रीका को कहा शुक्रिया