संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला आज (4 अक्टूबर) शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम पहली बार इस मैदान में कोई मैच खेलने उतर रही है. इस वेन्यू की परिस्थितियों से अनजान होने के बावजूद टीम इंडिया को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना जैसी अनुभवी खिलाड़ी किसी भी मैदान पर रनों की बौछार करने के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या से नाराज हुए मोर्ने मोर्कल, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बिगड़ी बात
मंधाना-हरमनप्रीत में दिखेगा दिलचस्प जंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो, सभी की निगाहें हरमनप्रीत और मंधाना पर होगी. ये दोनों बल्लेबाज महिला टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-3 में हैं. मंधाना दूसरे तो हरमनप्रीत उनसे एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर हैं. दोनों के बीच महज 67 रन का ही अंतर है. स्मृति मंधाना ने 135 पारियों में 28.86 की औसत और 122.51 के स्ट्राइक रेट से 3493 रन बनाए हैं. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 153 पारियों में 28.08 की औसत और 107.32 के स्ट्राइक रेट से 3426 रन बटोरे हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में मंधाना और हरमनप्रीत के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की दिलचस्प होड़ देखने को मिलेगी.
स्मृति मंधाना जहां पारी की शुरुआत करने वाली हैं. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने ये बताया है कि हरमनप्रीत नंबर-3 पर उतरेंगी. ऐसे में हरमनप्रीत के पास ज्यादा गेंदें खेलने का मौका होगा और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी, तो मंधाना को सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने के मामले में पछाड़ सकती हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने विमेंस टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 162 पारियों में 29.56 की औसत और 108.99 के स्ट्राइक रेट से 4434 रन जड़े हैं. सूजी बेट्स भी भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में खेलती नजर आएंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर में दिलचस्प जंग, टी20 वर्ल्ड कप में बनेगा ये रिकॉर्ड