डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप में मिली हार का मलाल टीम इंडिया को अभी भी है. लेकिन अब उसके पास फैंस को खुशी देने का बड़ा मौका है. क्योंकि 18 नवंबर को भारतीय टीम एक नए कप्तान की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी. ये मैच टीम इंडिया के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाला है. हाल ही में वर्ल्ड कप से जिस तरह टीम बाहर हुई है उससे फैंस बेहद नाराज हैं. फैंस एक बार फिर सबकुछ भूल कर टीम को सपोर्ट करने जरूर आएंगे, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को भी परफॉर्म करना होगा.
न्यूजीलैंड कर रही है किसी घायल शेर की तरह इंतजार
न्यूजीलैंड को मात देना टीम इंडिया के लिए कहीं से भी आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि वर्ल्ड कप में भी वो हर मामले में टीम इंडिया से भारी टीम दिखाई दी थी. न्यूजीलैंड की किस्मत खराब थी कि उसका सामना टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हुआ और उस मैच में उसके वो खिलाड़ी नहीं चले जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में आग उगली थी. नहीं तो पाकिस्तान की जगह वो फाइनल खेल रही होती. जब कि टीम इंडिया को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बुरी तरह धोया था और 10 विकेट से हराया था.
इंग्लैंड के दिग्गज ने T20 World Cup के प्रदर्शन पर लगाई टीम इंडिया को लताड़, कहा- अब तो छोड़ो घमंड
बिना रोहित, राहुल और कोहली के कितने असरदार होंगे पंड्या?
टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या को टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना गया है. जब कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हार्दिक के लिए ऐसे में न्यूजीलैंड को चुनौती देना आसान नहीं होगा. हार्दिक के लिए भी ये सीरीज बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि बतौर कप्तान अगर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद को साबित कर देते हैं तो भविष्य में उनके कप्तान बनने के आसार भी काफी बढ़ जाएंगे. हार्दिक को बतौर कप्तान इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें रहेंगी.
टी20 सीरीज के लिए ये है भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
कहां होगा मैच
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टी20 मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगा. वैसे तो न्यूजीलैंड में आपको कई छोटे मैदान देखने को मिलेंगे लेकिन वेलिंगटन की बाउंड्रियां इतनी भी छोटी नहीं हैं.
कैसा खेलेगी पिच
वेलिंगटन के इस मैदान पर रन बनाना आसान नहीं होने वाला है. स्काई स्टेडियम की पिच पर अब तक कुल 19 टी20 मैच खेले गए हैं. जिनमें 10 पहले गेंदबाजी करने वाली और 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इसे देख आपको लग रहा होगा कि पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी से कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं है इस पिच पर पहली इनिंग्स का ऐवरेज स्कोर 154 स्कोर है. वहीं दूसरी इनिंग्स का ऐवरेज स्कोर सिर्फ 130 रन है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना यहां सही फैसला साबित हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs NZ T20: हार्दिक पंड्या की अग्नि परीक्षा, हार गए पहला मैच तो कहीं के नहीं रहेंगे