डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz 3rd ODI) के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. मैच रद्द कर दिया गया है और मेजबान टीम इसके साथ ही सीरीज जीतने में भी कामयाब रही है. टीम इंडिया ने कीवी टीम को 220 रनों का लक्ष्य दिया था. दूसरा मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया था जबकि पहला मुकाबला केन विलियमसन की टीम ने 7 विकेट से जीता था. टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम काफी मजबूत लग रही थी लेकिन अब वनडे सीरीज गंवाकर टीम घर लौटेगी. समझते हैं सीरीज हारने की वजहें.
बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
तीसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से नाकाम रहे. श्रेयस अय्यर (49) और वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतक की बदौलत टीम किसी तरह से 200 से ऊपर का स्कोर बना सकी. बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वनडे सीरीज में हार की एक वजह सही प्लेइंग 11 के साथ नहीं उतरना भी है. पहले वनडे में संजू सैमसन ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली थी लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. लगातार असफल रहने के बाद भी ऋषभ पंत टीम में रहे.
यह भी पढे़ं: ऋतुराज के बल्ले से रुक नहीं रहा शतकों का सिलसिला, विजय हजारे ट्रॉफी में फिर काटा गदर
गेंदबाजों ने किया पूरी तरह से निराश
भारत की हार की सबसे बड़ी वजह गेंदबाज ही रहे हैं. पहले वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 306 रन बनाए थे लेकिन गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे. भारतीय टीम को 7 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवरों में लय पकड़ी थी लेकिन बीच में वह अपनी लय खो बैठे थे. तीसरे वनडे में भी भारतीय गेंदबाजी कहीं से प्रभावित नहीं कर सकी और 12 ओवर में सिर्फ 1 विकेट ही निकाल पाए.
यह भी पढे़ं: बारिश की वजह से रद्द हुआ तीसरा वनडे, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
मौसम से भी नहीं मिला साथ
भारत और न्यूजीलैंड की इस सीरीज में टीम इंडिया को भाग्य का भी साथ नहीं मिला है. दूसरा वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया और तीसरा वनडे भी बारिश की वजह से रोक दिया गया. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया के पास वापसी का मौका हो सकता था लेकिन मैच ही नहीं हुआ. टी20 सीरीज में भी बारिश की वजह से दो मैच प्रभावित रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सितारों का फ्लॉप शो, बेकार गेंदबाजी... इन वजहों से वनडे सीरीज हार कर घर लौट रही टीम इंडिया