डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz 3rd T20) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है. नेपियर में होने वाले मुकाबले से ही सीरीज का फैसला होगा. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी जबकि मेजबान टीम भी वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल आज ही जान लें ताकि मैच शुरू होने के बाद आपक एक भी बॉल मिस न करें.
भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz 3rd T20) तीसरा टी20 मैच कब है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मैच मंगलवार, 22 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd T20: बनाना होगा बड़ा स्कोर तभी मिलेगी नेपियर पर जीत, जानें कैसा है मैदान
Ind Vs Nz तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले किया जाएगा.
India Vs New Zealand 3rd T20 Live Telecast कहां देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कतर और इक्वाडोर मैच के बीच फैंस किरोमस सेरवेसा क्यों कहने लगे, वीडियो देखें
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की Live Streaming कहां होगी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो (Prime Video) पर होगी. यहां 5 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू में कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल ये रही