डीएनए हिंदी: रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20I) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट मॉन्गानुई (Mount Maunganui Weather Forecast) के बेय ओवल में खेला जाएगा. पहला मुकाबला बिना किसी गेंद डाले ही बारिश की भेंट चढ़ गया था. टी20 वर्ल्डकप 2022 में दोनों टीमों का सफर सेमीफाइनल तक ही रहा था. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था तो भारत को वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने 10 विकेट से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. अब भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20I) की टीम खुद को बेहतर साबित करने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
स्टार्क की ये 2 गेंद देख, सपने में भी रोएंगे इंग्लैंड के बल्लेबाज, देखें वीडियो
माउंट मॉन्गानुई के वेय ओवल पर भारत और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ एक बार आमने-सामने हुई हैं. भारतीय टीम ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी और बाद में शानदार गेंदबाजी की दम पर मुकाबला अपना नाम कर लिया था. लगातार हो रही बारिश की वजह से दूसरा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. माउंट मॉन्गानुई में रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और 80 प्रतिशत बारिश होने का संभावना लग रही है. लेकिन अगर मैच होता है तो तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी और नमी की वजह से स्विंग गेंदबाद यहां कहर बरपा सकते हैं.
माउंट मॉन्गानुई के आंकड़े
इस मैदान पर अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. वेस्टइंडीज ने ही इस मैदान पर 243 रन का हाई स्कोर बनाया था तो सबसे कम स्कोर भी इसी टीम के नाम दर्ज है. भारतीय टीम ने एकमात्र टी20 मुकाबले में 163 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को 156 रन पर रोक दिया था. टीम इंडिया ने यहां एक वनडे मुकाबला भी खेला है जहां हार का सामना करना पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

India vs New Zealand 2nd t20 venue Mount Maunganui weather forecast and pitch report ind vs nz t20
दूसरा T20 भी चढ़ जाएगा बारिश की भेंट, जानें माउंट मॉन्गानुई के मौसम का हाल