डीएनए हिंदी: रविवार को माउंट मॉन्गानुई के बेय ओवल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19वें ओवर में ही 126 रन पर ढेर हो गई. कीवियों के लिए सिर्फ विलियमसन ने एक अच्छी पारी खेल. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका. भारत की ओर से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 2.5 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट झटके तो मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 2-2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड में भी जारी रही सूर्या की फॉर्म
इससे पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने पहले 5 ओवर में टीम को बिना किसी नुकसान के 36 रन तक पहुंचा दिया था लेकिन अगले ही ओवर की पहली गेंद पर पंत अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और किसन के साथ मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया. 69 के स्कोर पर किशन 36 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि सूर्या ने एक छोर संभाल कर रखा और 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
पंड्या को कप्तान बनाने के सवाल पर पूर्व पाक क्रिकेटर के तीखे बोल, 'सपना है'
दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और श्रेयस अय्यर के साथ कप्तान हार्दिक पंड्या 13-13 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्या का बल्ला जगरता रहा और उन्होंने 49 गेंद में शतक जड़ दिया. ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक है. दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर तो खाता भी नहीं खोल सके. 19वें ओवर में टिम साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को लगातार तीन गेंद पर आउट कर हैट्रिक ली. टी20I में दो हैट्रिक लेने वाले वह सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 111 रन बनाकर नाबाद रहे.
IND vs NZ 2nd T20I: Rishabh Pant ने बना डाला T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड, MS Dhoni और धवन भी शामिल
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने फिन ऐलन को आउट कर दिया. डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभाला और टीम को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि 25 रन बनाते ही जैसे ही कॉनवे आउट हुए, न्यूजीलैंड के विकेटों की झड़ी लग गई. 16 ओवर तक टीम 100 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी थी और उसके 6 विकेट गिर गए थे. हालांकि कप्तान विलियमसन जमे हुए थे लेकिन टीम से जीत दूर हो चुकी थी. सिराज की गेंद पर बोल्ड होने से पहले विलियमसन ने 61 रनों की पारी खेली. इसके बाद न्यूजीलैंड के खाते में सिर्फ 2 रन जुड़े और तीन विकेट गिर गए.
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है जो 25 नवंबर से शुरू होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सूर्या के तूफान के बाद गेंदबाजों का कहर, भारत ने किया कीवियों को चारों खाने चित्त