डीएनए हिंदी: 18 अगस्त को आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम मेजबान आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि चोट से उबरकर लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में कप्तान बनाए गए हैं. भारतीय टीम सीरीज का आगाज पहले मैच से जीतकर ही करना चाहिए.
भारत आयरलैंड सीरीज इसलिए भी अहम होने वाली है क्योंकि इसके बाद एशिया कप और विश्व कप को लेकर टीम का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में अगर सीरीज में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उसके आधार पर युवा ब्रिगेड के कुछ बेहतरीन प्लेयर्स को आने वाले टूर्नामेंट्स में भी अहमियत मिल सकती है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में युवा जोश आयरलैंड की टीम पर भारी भी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- चोट ठीक होने के बाद भी बुमराह नहीं खेल पाएंगे मैच, अब ये बड़ी वजह बनेगी वापसी की राह में रोड़ा
क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स
रिकॉर्ड्स की बात करें तो डबलिन के इस द विलेज स्टेडियम में अब तक कुल 21 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 8 बार और बाद में बैटिंग करने पर टीमों ने 13 बार मैच जीते हैं. ऐसे में यह मैदान भारतीय टीम के लिहाज से बाद में बल्लेबाजी के लिए अच्छा हो सकता है. मैदान के सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो सबसे बड़ा 252 रनों का स्कोर स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया था. वहीं सबसे छोटा टोटल आयरलैंड ने मात्र 70 रनों का बनाया था.
बल्लेबाजों को मिलेगी मदद
मैदान के एवरेज स्कोर की बात करें तो पहली पारी में यह स्कोर 151 रनों का है, जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 137 रनों का है. माना जाता है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन हो सकती है, ऐसे में भारतीय बल्लेबाज यहां अपनी फॉर्म वापस लाने की कोशिश भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें- वनडे में जगह न मिलने पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, वर्ल्ड कप में सेलेक्शन को लेकर कह दी बड़ी बात
बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा
हालांकि डबलिन में बारिश की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को डबलिन में पूरे मैच के दौरान बारिश की आशंकाएं जताई जा रही हैं और बारिश का अनुमान 100 प्रतिशत तक का है. ऐसे में बारिश भारत बनाम आयरलैंड मैच को धो भी सकती है.
यह भी पढ़ें- 11 महीने बाद बुमराह ने डाली पैरतोड़ यॉर्कर, जनता बोली, 'आराम से बूम-बूम भाई'
आयरलैंड गई है युवा भारतीय टीम
भारत: जसप्रीत बुमराह (C), ऋतुराज गायकवाड़ (VC), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (WC), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, जितेश शर्मा (WC), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (C), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, लोर्कन टकर (WC), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग. कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डबलिन में होगा भारत आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला, जानें कैसा है पिच का मिजाज