डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG T-20) के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुक़ाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने क्रमश: बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. धुंआधार शुरुआत की बाद लड़खड़ाई पारी को जडेजा ने संभाला और अपने नाबाद 46 रनों की बदौलत टीम को 170 के आंकड़े तक पहुंचाया.
जडेजा ने संभाली भारतीय पारी
90 के भीतर 5 विकेट गंवाने के बाद जडेजा ने पहले पारी को संभाला और फिर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का नजारा पेश किया. जडेजा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल रहे. रोहित शर्मा की 31, ऋषभ पंत की 26 और जड्डू के 46 रनों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए.
बर्मिंघम T20 में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से दी मात, सीरीज़ जीतकर रचा इतिहास
171 रनों के लक्ष्य के पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी के पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को पवेलियन भेज कर भुवी ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. तीसरे ओवर में भुवी ने कप्तान बटलर को आउट कर एक और झटका दिया. इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई.
भुवी ने झटके तीन विकेट
पारी के 16वें ओवर में भुवी ने रिचर्ड ग्लीसन को आउट कर मैच की तीसरी विकेट हासिल की. इस मैच में भुवी की बदौलत ही इंग्लिश टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई और अंत तक वो एक अच्छी साझेदारी के लिए तरसती रही. भुवी की गेंदबाज़ी के सामने जेसन रॉय और जॉस बटलर संघर्ष करते रहे हैं. इस मैच में भी वो भुवी को ज्यादा नहीं खेल सके और दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ जल्दी ही पवेलियन लौट गए.
बर्मिंघम T20 में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से दी मात, सीरीज़ जीतकर रचा इतिहास
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
भारतीय टीम ने लगातार चौथी सीरीज़ में इंग्लैंड को मात दी है. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आखिरी बार साल 2014 में टी20 सीरीज़ में जीत मिली थी. हालांकि उस दौरान सिर्फ एक मैच ही खेला गया था. यही नहीं रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार 14वीं टी20 मैच में जीत हासिल की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत की जीत के हीरो बने सर जडेजा और भुवनेश्वर कुमार