डीएनए हिंदी: मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे वनडे मुक़ाबला में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ सीरीज़ भी भारत के नाम रही. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और ऊपरी क्रम के तीनों बल्लेबाज़ जल्दी पवेलियन लौट गए. हालांकि ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने भारत को मैच में वापसी करवाई और 47 गेंद पहले 5 विकेट से जीत दिला दी.
ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार शतक, भारत ने 2-1 से सीरीज़ किया अपने नाम
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने हार की वजह बताई. उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि हमने कम रन बनाए हैं। हमें गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करने ज़रूरत थी और वैसी शुरुआत मिली भी, जो हमारे लिए शानदार रहा। हमने मौके बनाए लेकिन दो खिलाड़ी मैच को हमसे दूर ले गए और वहीं हम मैच हार गए।"
पंत और पंड्या ने पलटा मैच का पासा
वो दो खिलाड़ी ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या थे, जब भारत के 72 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, तब दोनों ने मोर्चा संभाला और पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने पहले अपने अपने अर्धशतक पूरे किए, उसके बाद शानदार बल्लेबाज़ी की. हालांकि 71 के स्कोर पर पंड्या आउट हो गए लेकिन पंत ने जडेजा के साथ मिलकर अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा और भारत को जीत दिला दी. इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया.
"I think we are good pals..." 😂👀
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 17, 2022
Another brilliant performance today from Player of the Series Hardik Pandya 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/mSbIeBdvl1
मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, "मैं सफेद गेंद क्रिकेट मे अपने खेल का लुफ्त उठाता हूं। हम सभी जानते हैं कि इंग्लैंड कितनी अच्छी टीम है। हमारे लिए अपने प्लान्स और आगामी विश्व कप के लिए खुद को परखना महत्वपूर्ण था। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं गेंदबाज़ी के दौरान रनों पर अंकुश लगाऊं और ज्यादा डॉट गेंदें करूं। हम पंत पंत की प्रतिभा जानते हैं। आज उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार खेला। हमारी साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया और जिस तरह से उन्होंने मैच को फिनिश किया वह शानदार था।"
"I'll keep doing whatever I can and keep enjoying my cricket" 😍
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 17, 2022
Player of the match, Rishabh Pant reflects on getting his first ODI century to help India to victory 👏✨#ENGvIND pic.twitter.com/gtlD0V4IrI
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेयर ऑफ द मैच की अवार्ड लेने के बाद पंत ने कहा, उम्मीद है मैं अपने पूरी ज़िंदगी में अपना पहला वनडे शतक याद रखूंगा। लेकिन जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो एक समय में सिर्फ गेंद पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। मुझे इंग्लैंड में खेलने में मज़ा आता है और मैं अपने क्रिकेट का आनंद लेने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा वह करूंगा। आप जितना अधिक क्रिकेट खेलेंगे, आपको उतना ही अधिक अनुभव मिलेगा।"
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने बताई अपनी हार की वजह