डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में भारत (IND vs ENG) की दूसरी पारी 245 रनों पर सिमट गई है. दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली है. चौथे दिन लंच के बाद भारतीय बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाए और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बचे तीनों विकेट लेकर पारी समेट दी है. पहली पारी में 416 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया है.
एजबेस्टन में इंग्लैंड को रचना होगा इतिहास
एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को जीत के लिए इतिहास रचना होगा. टेस्ट में इंग्लैंड को मिला सबसे बड़ा लक्ष्य 359 रनों का है. 2019 में बेन स्टोक्स की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में यह मुकाबला जीता था. एजबेस्टन के मैदान पर अभी तक सबसे सफल रनचेज 281 रनों का है. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 2009 में यह रिकॉर्ड बनाया था.
हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि मौजूदा इंग्लिश टीम जबरदस्त फॉर्म में है और टीम का अगर एक खिलाड़ी भी टिक जाए तो नामुमकिन को मुमकिन बना सकती है. पहली पारी में भी इंग्लिश टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन जॉनी बेयरेस्टो ने शानदार शतक लगाकर टीम को फॉलोऑन से बचा लिया है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने फिर खोया आपा, जॉनी बेयरेस्टो को कहा- 'शटअप', देखें वीडियो
भारत के पक्ष में हैं आंकड़े
टीम इंडिया के पक्ष में आंकड़े हैं और इसलिए भी भारत की दावेदारी मजबूत लग रही है. भारतीय टीम को 350 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने के बाद अभी तक टेस्ट में हार नहीं मिली है. भारत के खिलाफ हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य 339 रनों का है. 1977 में पर्थ के वाका पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबला जीता था.
टीम इंडिया के गेंदबाज भी अच्छी फॉर्म में हैं. पिछले मैच में बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी ने 9 विकेट निकाले थे. तेज गेंदबाजों की इस तिकड़ी पर अब काफी कुछ टिका है. साथ ही, अच्छी बात यह भी है कि तेज गेंदबाजों के लिए एजबेस्टन की पिच मददगार रही है.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट के बाद तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND Vs ENG Test: जीत के लिए टीम इंडिया ने दिया 378 रनों का लक्ष्य, इतिहास बनाएगी इंग्लैंड?