डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh Series) सीरीज से टीम इंडिया के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही हैं. टीम इंडिया वनडे सीरीज तो पहले ही हार चुकी है और अब टेस्ट सीरीज ही सम्मान बचाने का मौका है. हालांकि टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं और अब खबर है कि मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज भी मिस कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि शमी की चोट फिलहाल ठीक नहीं हुई है. माना जा रहा है कि टेस्ट टीम में वह शामिल नहीं होंगे.
Mohammed Shami Injury
वनडे सीरीज में कंधे की चोट की वजह से मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी शमी की मैदान पर वापसी में समय लगेगा. उनकी चोट ठीक नहीं हुई है और आने वाले बिजी क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए बोर्ड किसी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. ट्रेनिंग के दौरान कंधा चोटिल हो जाने के बाद से शमी अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. फिलहाल मैदान पर उनकी वापसी को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. हालांकि इतना जरूर पता चला है कि एनसीए और मेडिकल टीम मिलकर उनके ठीक होने और फिर ट्रेनिंग के लिए रोडमैप तैयार कर रहा है.
यह भी पढे़ं: कैच पकड़ने के चक्कर में इस फील्डर ने तुड़वाए अपने 4 दांत, देखें वीडियो में क्या हुआ
सीरीज में कई खिलाड़ी अब तक चोटिल
मोहम्मद शमी सीरीज के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 60 टेस्ट में अब तक 216 विकेट चटकाए हैं. बांग्लादेश सीरीज टीम इंडिया के लिए बैड लक की तरह है और कई खिलाड़ी अब तक चोटिल हो चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा के अलावा दीपक चाहर, कुलदीप सेन भी चोटिल हुए हैं. इसके अलावा, ऋषभ पंत सीरीज शुरू होने से ठीक पहले चोटिल हो गए थे. टेस्ट टीम की बात की जाए तो शमी की गैर-मौजूदगी में तेज गेंदबाजी की कमान उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को संभालनी होगी.
यह भी पढे़ं: जसप्रीत बुमराह ने पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर, देखकर आप भी कहेंगे- 'नजर न लगे!'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक और झटका, गेंदबाजी को लेकर और बढ़ी टेंशन!