भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच दुबई में खेला जा रहा है. शुरुआत में पिछड़ने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज अपनी टीम को एक संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश शायद 100 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगा. फिर भारत की खराब फील्डिंग और लचर गेंदबाजी ने तौहिद हृदय और जाकेर अली को पारी संभालने का मौका दे दिया. एक बार आंखें जम जाने के बाद इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. हालत ये हो गई कि करीब डेढ़ साल में दूसरी बार वनडे मैच में भारतीय टीम मिडिल ओवर्स में कोई विकेट नहीं ले पाई. इससे पहले जब ऐसा हुआ था, तब भारत के हाथ से वर्ल्ड कप फिसल गया था.
बुधवार को बांग्लादेश ने पहले 9 ओवर में ही 5 विकेट खो दिए थे. 10 ओवर खत्म होने पर बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 39 रन था. मिडिल ओवर्स यानी 11 से 40 ओवर के बीच बांग्लादेश ने 126 रन बनाए, लेकिन एक भी विकेट नहीं खोया. इन 30 ओवर्स के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तरकश के हर तीर आजमा लिए. फास्ट, मीडियम पेस, स्पिन- रोहित ने हर तरह के गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन हृदय और जाकेर के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. भारत को छठे विकेट के लिए 43वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा, जब मोहम्मद शमी ने जाकेर अली को आउट किया.
इससे पहले जब भारतीय गेंदबाज मिडिल ओवर्स में कोई विकेट नहीं ले पाए थे, तब वर्ल्ड कप का ताज टीम के हाथ से छिटक गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऐसा हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के पहले तीन विकेट 7 ओवर के अंदर ही गिर गए थे, लेकिन चौथे विकेट के लिए भारत को 43वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा था. इस मुकाबले में ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे. 137 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया था.
भारतीय टीम के प्रशंसक ये उम्मीद करेंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच का नतीजा वैसा नहीं हो, जैसा वर्ल्ड कप के फाइनल में हुआ था. चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल कुछ ऐसा है कि हर मैच जीतना जरूरी है. एक हार भी टीम को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है. वैसे भी, तीन दिन बाद भारत को पाकिस्तान से भिड़ना है. इसलिए वह हर हाल में इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज करना चाहेगा.
यह भी पढ़ेंः Ind Vs Ban: मैच के बीच में ही नागिन डांस करने लगे थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, फिर आया दिनेश कार्तिक का जलजला और...
- Log in to post comments

Ind Vs Ban: डेढ़ साल में दूसरी बार मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पाए भारतीय गेंदबाज, पहली बार हुआ तो वर्ल्ड कप हार गए थे