डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया आज बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ कोलंबो के खिलाफ मैच खेलने उतरी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया है. टीम इंडिया के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को भी इस मैच में आराम दिया गया है. विराट कोहली मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने अपने दिलचस्प अंदाज से फैंस का दिन बना दिया है. विराट का वीडियो सोशल मीडिया (Virat Kohli Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, बांग्लादेश और भारत के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. विराट कोहली ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जब टीम के लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे तो फैंस उनका फनी अंदाज लोगों की हंसी छूट गई.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma का नाम लेकर गंभीर ने धोनी के लिए बोली ये अच्छी अच्छी बातें, क्या लड़ाई हो गई खत्म?
विराट कोहली ने मैदान पर की खूब मस्ती
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान दूसरा विकेट मिला था, जिसके बाद कोहली और सिराज अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैंदान के अंदर आए. कोहली इस दौरान मौज मस्ती करते बच्चे की तरह दौड़ते हुए आए. विराट कोहली का यह अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
Virat Kohli having fun - he is such a character!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023
- The GOAT....!!! pic.twitter.com/Jqcrvf072E
यह भी पढ़ें- पाक को लगा बड़ा झटका, वनडे वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे नसीम?
बता दें कि सोशल मीडिया (Social Media) साइट्स पर विराट कोहली का यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. फैंस विराट कोहली के अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. विराट को लेकर फैंस ने कहा कि विराट कभी भी अपना यह अंदाज न बदलें और ऐसे ही हंसमुख रहें.
यह भी पढ़ें- रोहित ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ठोक डाले एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के
क्या हैं मैच के हालात
गौरतलब है कि भारतीय टीम बांग्लादेश (Ind vs Ban Live Score) के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक बांग्लादेश ने 31 ओवर में 147 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश अब तक 4 विकेट गंवा चुकी है. टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 2 मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 1 और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी एक विकेट लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ड्रिंक्स लेकर दौड़ने लगे विराट कोहली, कप्तान रोहित ने आज दिया है रेस्ट