डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पिछड़ चुकी है. दूसरा वनडे मुकाबला वापसी का आखिरी मौका है. मीरपुर के शेर ए बंगला स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है. रोहित शर्मा की टीम के लिए यह करो या मरो का मैच है. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए बेचैन हैं तो हमारे पास सारी डिटेल है. कब, कहां और कैसे लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट देख सकते हैं यहां जानें.
India Vs Bangladesh Live Streaming
भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban ODI) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला मीरपुर के शेर ए बंगला स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला बुधवार को भारतीय समयानुसार 11.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा. इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ आप इस मुकाबले का लुत्फ ले सकते हैं. मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. सोनी लिव एप्लिकेशन (SonyLiv app) पर इस सीरीज के सभी मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी. डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मीरपुर में वापसी का आखिरी मौका, पिच से टीम इंडिया को मिलेगी कितनी मदद?
भारत के लिए करो या मरो मुकाबला
टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. पहला वनडे भारतीय टीम 1 विकेट से हार गई थी. रोमांचक मुकाबले में 9 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की जीत पक्की लग रही थी लेकिन आखिरी विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान के बीच विजयी 51 रनों की दमदार साझेदारी हुई और यह टेलएंडर जोड़ी मैच बचाने में कामयाब रही. 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से पीछे है. भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है जब ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: गोल्डन बूट का दावेदार यह खिलाड़ी इश्क का भी चैंपियन, एक्ट्रेस के बाद ट्रांस मॉडल को कर रहा डेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत के लिए करो या मरो मुकाबला, मैच देखने के लिए बेताब हैं तो यहां जानें सारी डिटेल