डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज (India Vs Bangladesh 1st ODI) की शुरुआत हार से की है. मीरपुर के शेर ए बंगला स्टेडियम में भारतीय टीम ने लो स्कोरिंग मुकाबले को बेहतरीन गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग की. 10वें विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज की 51 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी का तोड़ रोहित शर्मा के गेंदबाज नहीं ढूंढ़ पाए और बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली जैसे दिग्गज जब नहीं चले तब केएल राहुल के बल्ले से उपयोगी 73 रनों की पारी निकली.
बांग्लादेश पर शुरुआत से दबाव बनाने की रणनीति आई काम
बांग्लादेश (Ind Vs Ban) की शुरुआत काफी खराब रही और दीपक चाहर ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर मेजबानों को दबाव में ला दिया था. इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज इससे उबर नहीं सके. कप्तान लिटन दास ने अच्छी शुरुआत की थी और वह जमे हुए भी नजर आ रहे थे. 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 51 रनों की पार्टनरशिप ने हार के कगार पर पहुंची टीम की झोली में जीत डाल दी.
A sensational tenth-wicket partnership has given Bangladesh a win to start off the series 👏
— ICC (@ICC) December 4, 2022
#BANvIND pic.twitter.com/ot9w4r9Tx3
कप्तान को छोड़कर कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था. हालांकि टेलएंडर मेहंदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर ने आखिरी विकेट के लिए विजयी साझेदारी की और भारतीय टीम को हार से संतोष करना पड़ा है. मेहदी ने 38 रन बनाए जबकि मुस्तफिजुर ने 10 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: जब पूरी टीम ने टेके घुटने तब डटे रह केएल राहुल, फैंस को याद आए धोनी
सिराज ने की कमाल की गेंदबाजी, चाहर और शार्दुल रहे किफायती
मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. 10 ओवर में उन्होंने सिर्फ 32 रन खर्च किए और एक मेडन ओवर भी फेंका, शार्दुल ठाकुर बेहद किफायती रहे और बीच के 9 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च कर 1 विकेट झटका था.
डेब्यू कुलदीप सेन ने लिए 2 विकेट
आज के मैच में डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन ने भी 2 विकेट लिए. हालांकि कुलदीप थोड़े महंगे भी रहे लेकिन अपनी गति और विकेट लेने की क्षमता से पहले ही मैच में प्रभावित जरूर किया है. शाकिब अल हसन ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब छकाया और कुल 5 विकेट झटके. शाकिब ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट एक ही ओवर में लिया था.
यह भी पढ़ें: कोहली ने शाकिब से लिया सॉलिड बदला, वीडियो में देखें कैसे किया कमाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शेर ए बंगला में लिटन दास की टीम निकली सवा सेर, 1 विकेट से बांग्लादेश ने पहला वनडे जीता