डीएनए हिंदी: भारत बनाम बांग्लादेश (India Vs Bangladesh 1st ODI) पहले वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है. शाकिब अल हसन की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. शाकिब ने कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना शिकार बनाया है. इस मैच में उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया है. भारतीय टीम 186 रनों पर ऑलआउट हो गई है.
Shakib Al Hasan 5 Wicket
मीरपुर के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में पहले वनडे में भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम इंडिया को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा और शिखर धवन सिर्फ 7 रन बनाकर मेहंदी हसन की गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी. रोहित अच्छी लय में भी थे और जम गए थे लेकिन 27 रन के निजी स्कोर पर शाकिब ने पवेलियन लौटा दिया. इस झटके से टीम उबर भी नहीं सकी और उसी ओवर में विराट कोहली को भी लिटन दास के हाथों कैच लपकवा कर शाकिब ने वापस भेज दिया.
Five-wicket haul 🔥
— ICC (@ICC) December 4, 2022
Shakib Al Hasan, you beauty!
Follow the #BANvIND action 👉 https://t.co/Ymfh2IDe14 pic.twitter.com/MlIM4S0B1m
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर का कहर यहीं नहीं थमा और उन्होंने 19 रन पर खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को भी चलता कर दिया. चाहर तो इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए.
यह भी पढ़ें: सैलून चलाते हैं पापा और बेटा रफ्तार से बरपाता है कहर, जानें डेब्यू स्टार कुलदीप की खास बातें
बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ढेर
सीरीज से पहले ऐसा लग रहा था कि पहले वनडे में टीम इंडिया शानदार लय में दिखेगी और बॉलिंग फ्रेंडली पिच होने के बावजूद भी यहां अच्छी पारी देखने के लिए मिलेगी. हालांकि भारतीय टीम शुरुआत से ही इस दबाव से बाहर नहीं निकल पाई. बांग्लादेश के गेंदबाजी की बात की जाए तो लिटन दास की टीम ने शुरुआत से ही सधी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने में नाकाम रही. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ केएल राहुल ही टिककर खेल सके और उन्होंने अर्धशतक जड़ा.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को कर दिया गया वनडे टीम से बाहर, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाकिब अल हसन के सामने ढेर हुए टीम इंडिया के धुरंधर, रोहित-विराट समेत बनाए कुल 5 शिकार