डीएनए हिंदी: भारत बनाम बांग्लादेश (India Vs Bangladesh 1st ODI) पहले वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है. शाकिब अल हसन की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. शाकिब ने कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना शिकार बनाया है. इस मैच में उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया है. भारतीय टीम 186 रनों पर ऑलआउट हो गई है. 

Shakib Al Hasan 5 Wicket
मीरपुर के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में पहले वनडे में भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम इंडिया को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा और शिखर धवन सिर्फ 7 रन बनाकर मेहंदी हसन की गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी. रोहित अच्छी लय में भी थे और जम गए थे लेकिन 27 रन के निजी स्कोर पर शाकिब ने पवेलियन लौटा दिया. इस झटके से टीम उबर भी नहीं सकी और उसी ओवर में विराट कोहली को भी लिटन दास के हाथों कैच लपकवा कर शाकिब ने वापस भेज दिया. 

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर का कहर यहीं नहीं थमा और उन्होंने 19 रन पर खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को भी चलता कर दिया. चाहर तो इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. 

यह भी पढ़ें: सैलून चलाते हैं पापा और बेटा रफ्तार से बरपाता है कहर, जानें डेब्यू स्टार कुलदीप की खास बातें 

बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ढेर 
सीरीज से पहले ऐसा लग रहा था कि पहले वनडे में टीम इंडिया शानदार लय में दिखेगी और बॉलिंग फ्रेंडली पिच होने के बावजूद भी यहां अच्छी पारी देखने के लिए मिलेगी. हालांकि भारतीय टीम शुरुआत से ही इस दबाव से बाहर नहीं निकल पाई. बांग्लादेश के गेंदबाजी की बात की जाए तो लिटन दास की टीम ने शुरुआत से ही सधी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने में नाकाम रही. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ केएल राहुल ही टिककर खेल सके और उन्होंने अर्धशतक जड़ा. 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को कर दिया गया वनडे टीम से बाहर, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs Bangladesh 1st ODI scorecard Shakib Al Hasan Five Wicket Haul rohit sharma virat kohli ind vs ban
Short Title
शाकिब अल हसन के सामने ढेर हुए टीम इंडिया के धुरंधर, रोहित-विराट समेत 5 शिकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shakib Al Hasan 5 wickets ind vs ban 1st ODI
Caption

Shakib Al Hasan 5 wickets ind vs ban 1st ODI

Date updated
Date published
Home Title

शाकिब अल हसन के सामने ढेर हुए टीम इंडिया के धुरंधर, रोहित-विराट समेत बनाए कुल 5 शिकार