डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है. सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज हाफ सेंचुरी बना दी है. खास बात यह है कि इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरून ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले. सूर्या का तूफान देख लग रहा था कि वे 6 छक्के जड़ डालेंगे. हालांकि पांचवी गेंद पर वो बड़ा शॉट नहीं खेल सके.
दरअसल पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने वाले सूर्य कुमार यादव ने आज भी धमाकेदार पारी खेली है. शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्या ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरून ग्रीन के खिलाफ चार छक्के लगाकर उनकी धज्जियां उड़ा दी.
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने उड़ाई कंगारूओं की धज्जिया, जड़ डाला तीसरा वनडे शतक
सूर्या ने लगाई सबसे तेज हाफ सेंचुरी
सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली है. सूर्या फिलहाल 33 गेंदों पर 64 रनों पर खेल रहे हैं.सूर्या अंत के ओवर्स में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक की सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगा दी है और कंगारुओं के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है.
4 balls 4 sixes🔥🔥
— Vasudevan K S | வாசுதேவன் கீ ஸ்ரீ🇮🇳 (@VasudevanKS4) September 24, 2023
SKY on fire🔥🔥#INDvAUS #IndvsAus2023 #ShreyasIyer #ShubmanGill #SuryakumarYadav pic.twitter.com/pmLYYIAdrs
What a shot by Suryakumar Yadav!
— Gajendra Kumar Berad (@Gajendra_Berad) September 24, 2023
6,6,6,6 against Cameron Green..🏏#SuryakumarYadav #INDvAUS pic.twitter.com/OMBcRxWYMS
SURYA-KUMAR-YADAV MADNESS 🔥 he continues his red hot form in ODI and smacks 4 consecutive sixes to Cameron Green 😭🔥🔥 this guy is the X FACTOR we talk about !#INDvAUS | #SuryakumarYadavpic.twitter.com/jeS4VQ8ucY
— î (@ixxcric) September 24, 2023
यह भी पढ़ें- इंदौर में फिर गिल का गरजा बल्ला, ठोक दिया इस साल का पांचवां शतक
भारत ने खड़ा किया है विशाल स्कोर
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399 रनों का स्कोर बनाया है और 400 रनों के पहाड़ का टारगेट किया है. आज टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया है. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त तूफानी पारी खेली है. इसका नतीजा यह है टीम इंडिया ने 399 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंदौर में आया सूर्य कुमार यादव का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी सबसे तेज फिफ्टी