डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहला टेस्ट मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. पहले टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और अब उसका एक अहम खिलाड़ी मैदान से बाहर हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ को अचानक चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा है. उनकी जगह एश्टन एगर को फील्डिंग करते देखा गया. रेनशॉ की आज टीम को काफी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली थी, लेकिन उनकी चोट को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा है कि वो बल्लेबाजी भी कर पाएंगे.

रेनशॉ को दूसरे दिन के खेल से पहले वॉर्म अप के दौरान चोट लगी, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया. क्रिकेट.कॉम वेबसाइट के मुताबिक, मैथ्यू रेनशॉ का एक्स-रे कराया गया, जिसमें उनके घुटने में गंभीर चोट दिखी है, जिससे उनके इस मैच में बने रहने की उम्मीदें काफी हो गई है. 

ये भी पढ़ें: Jadeja ने उंगली पर क्या लगाया? ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर आम जनता तक ने क्या कहा, पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के लिए नागपुर टेस्ट के बीच रेनशॉ का चोटिल होना कतई सही नहीं है. टीम के दो मुख्य गेंदबाज मिचल स्टार्क और जॉश हेजलवुड पहले ही चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में एक बल्लेबाज का भी चोटिल होना टीम को बड़ा दर्द दे रहा है. रेनशॉ पहली पारी में भी कोई कमाल नहीं कर सके थे और रवींद्र जडेजा ने उनके क्रीज पर आते ही उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया था. रेन शॉ पहली बॉल पर ही आउट हो गए थे और बिना खाता खोले लौट गए थे.

ये भी पढ़ें: कोच ने नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ी से कराई मालिश, वीडियो हुई वायरल तो दी गई ये सजा  

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 63.5 ओवर ही खेल पाई और 177 रन पर ऑलआउट हो गई थी. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी शानदार गेंदबाजी के आगे खूब नचाया था और वापसी के साथ ही 5 विकेट भी लिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
India vs australia australian cricketer matt renshaw injured in nagpur test vca stadium pitch ind vs aus test
Short Title
IND vs AUS: बीच मैदान से अचानक इस खिलाड़ी को ले जाना पड़ा बाहर, पैर में बांधे दि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Australia Test Australian batter Matt Renshaw Injured
Caption

India vs Australia Test Australian batter Matt Renshaw Injured

Date updated
Date published
Home Title

IND vs AUS: बीच मैदान से अचानक इस खिलाड़ी को ले जाना पड़ा बाहर, पैर में बांधे दिखा मोटी पट्टी