भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज फिर से भारत के बल्लेबाजों पर हावी रहे . पहला सेशन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. जिसमें भारत ने 57 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे.
मगर दूसरे सेशन में भारत ने ज्यादा विकेट तो नहीं गंवाए. लेकिन रन बनाने के लिए भारत के बल्लेबाजों को खूब मेहनत करनी पड़ी. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 - 1 से आगे चल रही है. इसलिए भारत के लिए सिडनी टेस्ट काफी अहम हो गया है.
विराट कोहली फिर जल्दी लौटे पवेलियन
सिडनी टेस्ट के पहले सेशन की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल का विकेट गिरा था. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के नाम पहला सेशन रहा था. वही दूसरे सेशन की शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा रहा. विराट कोहली का विकेट एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद पर गिरा. इस सीरीज में कोहली के लिए ये बड़ी समस्या रही है.
विराट कोहली ने 69 गेंदो का सामना किया. जिसमें उन्होंने 17 रनों की छोटी पारी खेली. पर्थ टेस्ट के बाद कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जिसकी वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है.
डटे रहे पंत और जडेजा
भारत को दूसरे सेशन में विराट कोहली का विकेट गिरा. जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे रहे.
इन दोनों बल्लेबाजों ने 111 गेंदो पर 35 रनों की साझेदारी निभाई है. पंत 80 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे है. वही रवींद्र जडेजा 50 गेंद पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AUS VS IND : सिडनी टेस्ट के दूसरे सेशन में भी हावी रही ऑस्ट्रेलिया, भारत का स्कोर पहुंचा 100 के पार