डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना लेकर भारत आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया से वनडे सीरीज में बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया ने बैटिंग और बॉलिंग के ऑल राउंड प्रदर्शन के दम पर पहले मोहाली और फिर इंदौर वनडे में कंगारुओं को बुरी तरह हराया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना रखी है. सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में खेला जाना है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.
पहले दो मैचो में टीम इंडिया के सीनियर्स को आराम दिया गया था. इसके चलते टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभाल रहे थे. वहीं तीसरे वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके अलावा तीसरे वनडे में विराट कोहली भी टीम में खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें-बीजिंग से मैच देखने आया स्मृति मंधाना का 'जबरा फैन', चीनी छात्रा ने क्रिकेटर को बताया देवी
कैसा है राजकोट की पिच का रिकॉर्ड
राजकोट के इस मैदान की बात करें तो यहां अब तक केवल तीन वनडे मैच खेले गए हैं. तीनों मैचो में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही वनडे मैच जीता है. इस मैदान पर बने एवरेज स्कोर की बात करें तो यहां 311 रनों का औसत स्कोर हैं, वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 290 रनों के करीब हैं.
इस मैदान पर टीम इंडिया ने सबसे बड़ा 340 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया गया था. वहीं सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने की बात करें तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के 270 रनों का पीछा करते हुए इस मैदान पर 252 रन ही बना सकी थी.
यह भी पढ़ें- रन आउट होकर जा रहे बल्लेबाज को बांग्लादेश ने बुला लिया वापस, हैरान कर देगा ये वाकया
सपाट पर पिच पर बरसेंगे
राजकोट की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है. इसके अलावा यह मैदान छोटा है, जिसके चलते यहां रनों की खूब बारिश होती है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अगर कल टीम इंडिया टॉस जीतती है तो कप्तान रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी करने का ही डिसीजन ले सकते हैं. टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करने का होगा.
यह भी पढ़ें- तीसरे मैच से पहले घर भेजे गए 2 स्टार भारतीय खिलाड़ी, पढ़ें बड़े मैच से पहले क्यों लिया ऐसा फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्व़ॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए मुश्किल से मिला भारत का वीजा, अब नई मुसीबत में फंस गए बाबर आजम
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें राजकोट में गिरेंगे विकेट या बरसेंगे रन