डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (Ind vs Aus ODI Series) के आखिरी मुकाबले में कंगारुओं ने शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 286 रन ही बना सकी. वर्ल्ड कप 2023 (Icc World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. वर्ल्ड कप ट्रॉफी सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के युवा प्लेयर्स ने पहले दो वनडे में घुटनों पर ला दिया . मोहाली और इंदौर में खेले गए वनडे मैच मैन इन ब्लू ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीते थे. 

India vs Australia 3rd ODI अपडेट्स

राजकोट में हारा भारत लेकिन सीरीज किया अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट वनडे में भारतीय टीम को 66 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 286 रन ही बना सकी. और तीसरा मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने 4 विकेट चटकाए. 

42 ओवर में भारत ने 257 रन पर गंवाए 7 विकेट

भारतीय टीम राजकोट में हार की ओर बढ़ रही है. क्रीज पर कोई भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं है, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह फिलहाल बल्लेबाजी कर रहे हैं. यहां से जीत हासिल करना भारत के लिए नामुमकिन जैसा है. 

35 ओवर में भारत ने बनाए 221

भारत ने तीन विकेट गंवाने के बाद 35 ओवर में 221 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है और दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी भी हो गई है. अय्यर 38 और राहुल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका

रोहित शर्मा की पारी समाप्त हो गई है. उन्होंने 57 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे. 21 ओवर में भारत ने 144 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 43 और अय्यर 0 पर क्रीज पर हैं. 

बिना विकेट गंवाए भारत का स्कोर 50 के पार

रोहित शर्मा राजकोट की छोटी बाउंड्री का जमकर फायदा उठा रहे हैं. 7 ओवर में भारत ने 56 रन बना लिए हैं और विकेट कोई नहीं गिरा है. रोहित शर्मा 24 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं तो सुंदर 19 गेंद में 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. 

भारत के सामने 353 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 बल्लेबाजों के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 352 रन बना लिए हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए तो कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किए. 

ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर से पहले गंवाए 5 विकेट

240 के स्कोर तक सिर्फ 2 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 40 ओवर तक अपने तीन विकेट और गंवा दिए. स्टीव स्मिथ, एलैक्स कैरी और ग्लैन मैक्सवेल इस दौरान आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में 286 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन 34 और कैमरून ग्रीन 4 रन बनाकर नाबाद हैं. 

36 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 260 के पार

ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद 261 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन 25 और एलैक्स कैरी 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इससे पहले आउट होने वाले तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया था. मिलेच मार्श 96, डेविड वार्नर 56 और स्टीव स्मिथ 74 रन बनाकर आउट हुए. 

28 ओवर ऑस्ट्रेलिया 215/2

कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श को उनके शतक से ठीक 4 रन पहले पवेलियन की राह दिखा दी है. भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. अब मार्नस लाबुशेन स्टीव स्मिथ का साथ देने आए हैं. 

170 के पार ऑस्ट्रेलिया

कप्तान मिचेल मार्श के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 150 के आंकड़े को पार कर लिया है. स्टीव स्मिथ भी अपने अर्धशतक के करीब हैं. 

-120 के पार हुआ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. 15 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर 120 के पार चला गया है.

-वॉर्नर का फिफ्टी के बाद गिरा विकेट

तूफानी पारी खेल रहे डेविड वॉर्नर अर्धशतक जड़ने के बाद 56 रनों पर आउट हो गए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका विकेट लिया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन के पार हो गया है.

यह भी पढ़ें- भारत ने छिनने से बचाई बाबर आजम की बादशाहत, जानें आखिर कैसे हुआ पाकिस्तानी कप्तान को फायदा

-ऑस्ट्रेलिया की तूफानी शुरुआत
 

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की धुनाई कर दी है. वॉर्नर अब तक 24 और मार्श 22 रन बना चुके हैं. टीम का स्कोर 6 ओवर बाद 46 रन बना चुकी है. 

-ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने राजकोट वनडे में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलया राजकोट के छोटे मैदान पर बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में आज टीम इंडिया को एक बड़े रन चेज की चुनौती भी मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें- 'अगर वो खेलेगा तो मैं छोड़ दूंगा कप्तानी' वर्ल्ड कप से पहले इस टीम में हुई सिर फुटौव्वल

-भारत के सामने इतिहास रचने का मौका

आज तक टीम इंडिया ने किसी भी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप नहीं किया है. अगर आज टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के मामले में रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे से गिल हुए बाहर, जानें कप्तान रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत

- रोहित-विराट की होगी वापसी

पहले दो वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था. आज दोनों ही दिग्गज प्लेयर टीम में वापसी कर रहे हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जिता दी है. आज रोहित के कंधों पर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड बनाने की होगी. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें राजकोट में गिरेंगे विकेट या बरसेंगे रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्व़ॉड 

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा.

यह भी पढ़ें- नेपाल ने T20 में बना डाले 314 रन, युवराज, रोहित के रिकॉर्ड ध्वस्त

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
india vs australia 3rd odi highlights ind vs aus cricket match rohit sharma virat kohli mitchell starc rajkot
Short Title
राजकोट में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन, 66 रन से गंवाया मुकाबला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Australia 3rd ODI Live Score in Hindi Updates
Caption

India vs Australia 3rd ODI Live Score in Hindi Updates

Date updated
Date published
Home Title

राजकोट में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन, 66 रन से गंवाया मुकाबला

Word Count
1129