डीएनए हिंदी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत धमाकेदार रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त कर शानदार जीत हासिल की. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की न बैटिंग चली और न गेंदबाज कमाल कर पाए. टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने 7 विकेट जरूर चटकाए लेकिन भारतीय टीम तब तक बड़ा स्कोर पार कर चुकी थी. अब दोनों टीमें दिल्ली में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. इस टेस्ट के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अगले दो टेस्ट के लिए भी टीम का चयन होगा. हालांकि जिस तरह का पहले टेस्ट में प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम ही लग रही है. दूसरा टेस्ट दिल्ली (IND vs AUS Delhi Test) के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे टीवी और ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है.  

IND vs AUS: 'पिच को बना रहे थे मुद्दा और 3 दिन भी नहीं टिक पाए', रोहित और अश्विन ने ऐसे लिए कंगारुओं के मजे

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे पहले फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था. मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा. इस मुकाबले को आप भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से लाइव देख सकते हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर लाइव देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर हिंदी-अंग्रेजी कमेंट्री के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी आप लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको जियो क्रिकेट या हॉटस्टार डाउनलोड करना होगा. 

पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव.

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
india vs australia 2nd test live streaming when where to watch ind vs aus delhi test bgt 2023 rohit sharma
Short Title
जानें अब फिर कब भिंड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, मैच का समय और लाइव स्ट्रीम डिटेल्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS live Streaming Delhi Test match time live telecast and Channel Details
Caption

IND vs AUS live Streaming Delhi Test match time live telecast and Channel Details

Date updated
Date published
Home Title

अब फिर कब भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स