डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 के पहले भारत आई ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से पहला वनडे बुरी तरह से हारी है. टीम इंडिया ने बैटिंग से लेकर बॉलिंग सभी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं.  वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. अब यह देखना अहम होगा कि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले मैच में स्टेडियम की पिच किसका साथ देगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मोहाली मे खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को 276 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.इसके बाद केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्य कुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 277 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए हसन अली ने गाया थीम सॉन्ग, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

होल्कर स्टेडियम का कैसा है रिकॉर्ड

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं.  इनमें से 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है. वहीं दो बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है. बता दें कि इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 320 रन है. वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्को 267 रन है. 

इंदौर के इस होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 418 रनों का स्कोर खड़ा कर चुकी है. वहीं इसी मैदान पर टीम इंडिया ने 225 रनों पर साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर चुकी है. टीम इंडिया इस मैदान पर सबसे बड़ा 294 रनों का स्कोर चेज कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह स्टेडियम लकी माना जाता है. 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ आज दूसरे वनडे में भिड़ेगी आयरलैंड, नॉटिंघम में किसका साथ देगी पिच?

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार

गौरतलब है कि इंदौर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में टीम इंडिया यहां अगर टॉस जीतती है तो वह पहले बल्लेबाजी करने का ही डिसीजन ले सकती है. इंदौर के मौसम की बात करें तो  यहां बारिश की संभावनाएं काफी कम हैं. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे स्क्वॉड

टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शामिल होने पर मंडरा रहा संकट, अभी तक नहीं मिला है भारत का वीजा  

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, आरोन हार्डी, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैट शार्ट, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, एडम जेम्पा, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नैथन एलिस, पेट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर सांघा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs australia 2nd odi pitch report indore pitch analysis weather forecast ind vs aus odi series
Short Title
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें इंदौर क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus
Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें इंदौर की पिच का कैसा है मिजाज

Word Count
488