डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2n ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मोहाली वनडे आसानी से जीत चुके हैं. टीम इंडिया वनडे सीरीज (Ind vs Aus ODI Series) में 1-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी.

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए थे. इतना ही नहीं, टीम इंडिया के लिए केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. नतीजा ये कि टीम आसानी से मैच जीत गई थी. ऐसे में अब रविवार को यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया सीरीज कब्जा पाती है या उसे मेहमान टीम फाइटबैक करती है. 

यह भी पढ़ें- बांग्लादेशी गेंदबाजों ने खोली न्यूजीलैंड की वर्ल्डकप तैयारी की पोल

कब और कहां होगा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका टॉस दोपहर एक बजे होगा. 

कहां लाइव देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच  स्पोर्ट्स 18 चैनल पर प्रसारित होगा. इसके अलावा यह मैच डीडी फ्री डिश पर भी देखा जा सकेगा. अगर आप मोबाइल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा पर मैच को देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए हसन अली ने गाया थीम सॉन्ग, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

भारत-ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड्स

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें इंदौर की पिच का कैसा है मिजाज

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs australia 2nd live streaming when where how to watch ind vs aus live cricket match odi series
Short Title
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया से दूसरे वनडे में भिड़ेगी टीम इंडिया, जाने कब और कहां लाइव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Australia Live Streaming
Date updated
Date published
Home Title

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया से दूसरे वनडे में भिड़ेगी टीम इंडिया, जाने कब और कहां लाइव देखें मैच
 

Word Count
427