डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. एक तरफ जहां टीम इंडिया एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रही है, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन भी साउथ अफ्रीका में बेहतरीन रहा था. ऐसे में दो मजबूत टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले एक कड़ी और धमाकेदार टक्कर होने वाली है.

साल 2023 की शुरुआत में भारत आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज की कांटे की टक्कर में हरा दिया था. ऐसे में अब वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया मेहमान टीम से अपना पुराना हिसाब किताब चुकात करने उतरेगी. खास बात यह है कि टीम इंडिया की कमान पहले दो मैच की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी. 

यह भी पढ़ें- आज पहले वनडे में भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश, जानें क्या है ढाका की पिच रिपोर्ट

कहां खेला जाएगा मैच

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही मजेदार हो रही है. 

कहां देखें लाइव मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ये नई जर्सी पहनकर वर्ल्ड कप में उतरेगी टीम इंडिया, क्या आप पहचान पाए बदलाव?

मोबाइल पर कैसे देखें लाइव मैच

बता दें कि आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच देखा जा सकता है.  

भारत-ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड्स

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें- मलेशिया को बिना हराए सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, गोल्ड मेडल का बड़ा दावेदार है भारत

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs australia 1st odi live streaming when where to watch ind vs aus live cricket match
Short Title
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में होगा पहला वनडे, जानें कब और कहां लाइव देखें म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus
Date updated
Date published
Home Title

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में होगा पहला वनडे, जानें कब और कहां लाइव देखें मैच

Word Count
410