डीएनए हिंदी: टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है. केपटाउन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फटाफट फॉर्मैट के इस महाकुंभ के लिए भारत का शेड्यूल सोमवार को जारी किया जा सकता है. वहीं भारत और पाकिस्तान मुकाबले की भी तारीख सामने आ गई है.
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
टूर्नामेंट के लिए 20 टीमें तय हो चुकी हैं. सभी टीमों को पहले राउंड के लिए चार ग्रुपों में बांटा जाएगा. इन ग्रुपों में पांच-पांच टीमें होंगी. आयोजकों ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक दोनों टीमें 9 जून को भिड़ सकती हैं. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. भारत के सभी लीग मुकाबले यूएसए में होंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का संभावित शेड्यूल
- भारत बनाम आयरलैंड 5 जून
- भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून
- भारत बनाम यूएसए 12 जून
- भारत बनाम कनाडा 15 जून
दो बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबला
ग्रुप स्टेज के बाद टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी, जहां चार-चार टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. इन ग्रुपों की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. टूर्नामेंट के फॉर्मैट को देखते हुए भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें आसानी से पहले राउंड की बाधा को पार कर सुपर 8 में पहुंच सकती हैं. इसके बाद ये दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में आमने-सामने हो सकती हैं.
टूर्नामेंट के लिए वेन्यू
अमेरिका: न्यूयॉर्क, डल्लास और फ्लोरिडा
वेस्टइंडीज: एंटीगुआ, बारबेडोस, डॉमिनिका, गुयाना, सेंट लुसिया, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीनिज और त्रिनादाद एंड टोबैगो.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव, स्टंपिंग रेफरल का गलत फायदा उठाने पर ICC ने कसी नकेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
T20 World Cup 2024: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, सामने आया टीम इंडिया का शेड्यूल