डीएनए हिंदी: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जिस तरह हारी है, उसे देखते हुए ये कोई भी नहीं मान पाएगा कि ये टीम आईसीसी रैंकिंग में टी20 इंटरनेशनल की नंबर 1 टीम है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की बदौलत 20 ओवर में 168 रन बनाए और फिर बेहद घटिया गेंदबाजी के चलते 16वें ओवर में ही इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया. विकेट के लिए भारतीय गेंदबाज तरसते रहे और हार के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया भी गया. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों की गलती है.
क्या बोले कुंबले
कल के मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज इंग्लैंड के पार्ट टाइम स्पिनर्स लियम लिविंगस्टन और मोइन अली के आगे जूझते दिखाई दिए थे. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बतौर गेंदबाज कमाल का काम किया था, जिसके चलते टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. अनिल कुंबले ने भी इसी बात को नोट करने के लिए कहा है. पूर्व भारतीय कोच ने कहा, 'हम अक्सर ये बात करते हैं कि गेंदबाजों को बल्लेबाजी भी करनी आनी चाहिए. लेकिन भारतीय क्रिकेट में आपको ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो टीम में बैलेंस बनाने के लिए गेंदबाजी भी करें.'
PAK vs ENG Final Rain: पाकिस्तान जीत नहीं पाएगा फाइनल, इंद्र देव की चाल से खुश हुए भारतीय फैंस
कुंबले ने कहा, 'इंग्लैंड के पास ये चीज थी. उनके पास कई सारे विकल्प थे. उन्होंने लियम लिविंगस्टन का इस्तेमाल किया. जब कि मोइन अली ने पूरे टूर्नामेंट में बेहद कम गेंदबाजी की. आपके पास भी ऐसे विकल्प होने चाहिए.'
बैटिंग ऑर्डर सही करना होगा
इसके अलावा कुंबले ने खिलाड़ियों के बैटिंग ऑर्डर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जब कि डोमेस्टिक क्रिकेट में वो इस स्थान पर नहीं खेलते. टी20 के लिए बेहतर टीम बनाना चाहते हैं तो इस तरह की कई चीजों पर ध्यान देना होगा. बता दें कि भारत के बाहर हो जाने के बाद अब 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना है. जो कि ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
1992 वाली कहानी लिख रहे हैं बाबर आजम, पाकिस्तान 30 साल बाद भी जरा नहीं बदला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुंबले ने की सबसे सटीक बात, बताई रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमी